ये आईपीएस अधिकारी ब्यूटी विद ब्रेन का है सही उदाहरण, रह चुकीं रिसेप्शनिस्ट भी

Source: Hot News India

ये आईपीएस अधिकारी ब्यूटी विद ब्रेन का है सही उदाहरण, रह चुकीं रिसेप्शनिस्ट भी

यूपीएससी परीक्षा को सबसे चुनौतीभरी परीक्षाओं में से एक कहा जाता है।

पूजा यादव यहां तक पहुंचने के लिए दिन रात की मेहनत लगी है।

पूजा यादव अपनी मेहनत, समर्पण, और परिश्रम से यूपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल कर पाईं है।

पूजा यादव रिसेप्शनिस्ट की तरह भी काम कर चुकी हैं।

आईपीएस पूजा यादव मूल से हरियाणा की रहने वाली हैं और शुरुआती पढ़ाई हरियाणा से हुई है।

पूजा यादव ने बायोटेक्नोलॉजी एंड फूड टेक्नोलॉजी में एमटेक करके कनाडा जाने फैसला किया।

कनाडा में कुछ सालों का समय बिताने के बाद वो जर्मनी भी गईं।

लेकिन वो अपने देश के लिए कुछ करना चाहती थी, वापिस देश आने पर यूपीएससी की तैयारी शुरु कर दी

पूजा यादव अपने पहले प्रयास में असफल हुईं लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी।

जिसके बाद अपने दूसरे प्रयास में पूजा ने परीक्षा पास करके 174 वीं रैंक हासिल की।

स्पेशल इस विदेशी कंपनी के सैंडल पहनना पसंद करती हैं नीता अंबानी, कीमत जानकर रह जाएंगे दंग

Source: Hot News India