सपना चौधरी ने 80 किलो वजन से खुद को किया स्लिम-ट्रिम, ट्रांसफॉर्मेशन से हर कोई हैरान
Source: Hot News India
सपना चौधरी ने 80 किलो वजन से खुद को किया स्लिम-ट्रिम, ट्रांसफॉर्मेशन से हर कोई हैरान
हरियाणावी डांसर सपना चौधरी किसी पहचान की मोहताज नहीं है।
सपना के फैंस हरियाणा ही नहीं बल्कि पूरे देश और विदेश तक है।
सपना के मां बनने के बाद उनका वजन 80 किलो के करीब पहुंच गया था।
वजन ज्यादा होने के कारण सपना को एक बार तो काम तक मिलना बंद हो गया था।
लेकिन सपना ने लोगों की बातों को अनसुना किया वो घबराईं नहीं और अपना काम करती गईं.
सपना ने खुद को फिट करने की ठानी और अपनी फिटनेस पर काम किया.
मेहनत और लगन से सपना ने अपना मुकाम हासिल किया, आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई
सपना ने हेल्दी डाइट और वर्कआउट के जरिए वजन कम कर लिया है.
सपना सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती है, जहां वो तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती है.
सपना की वीडियो तो इटरनेंट पर देखते ही देखते वायरल हो जाती है.
हाल ही में इनका नया सोंग छोरी है, जल्द ही रिलीज होने वाला है.
Move on tips: गर्लफ्रेंड ने रचा ली किसी और से शादी, ब्रेकअप बाद ऐसे करे नई शुरुआत
Source: Hot News India
Read Now