Mughal Divorce Rules: मुगलों को समय में ऐसे होते थे तलाक, जानिए क्या थे नियम
Source: Hot News India
Mughal Divorce Rules: मुगलों को समय में ऐसे होते थे तलाक, जानिए क्या थे नियम
इस्लाम से जुड़े अनेकों नियम दुनियाभर चर्चा होती है.
इनके नियमों भारत में भी काफी चर्चा होती है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि मुगलों के समय में कैसे तलाक होते थे?
एक रिपोर्ट में जिक्र भी किया गया है.
इसके अनसार मुगलों के समय में निकाहनामे के कई नियम होते थे.
बता दें कि बीवी होते हुए वो दूसरी शादी नहीं कर सकते थे.
ऐसे में व्यक्ति को बीवी को गुजारा भत्ता देना पड़ता था.
बीवी से लंबे समय तक दूर नहीं हो सकते थे.
व्यक्ति दासी से शादी नहीं कर सकता था.
ये शर्त टूटने पर शादी को खत्म हो जाती थी.
स्पेशल इस विदेशी कंपनी के सैंडल पहनना पसंद करती हैं नीता अंबानी, कीमत जानकर रह जाएंगे दंग
Source: Hot News India
Read Now