12:19 Thu, Feb 06, 2025 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Thu, Feb 06, 2025 11.26AM
jalandhar
translate:

Punjab में नगर निगम चुनावों को लेकर सामने आई ये बड़ी Update, इस दिन हो सकते है चुनाव 

PUBLISH DATE: 30-11-2024

चंडीगढ़: पंजाब (Punjab) में नगर निगम और नगर परिषद चुनावों का शेड्यूल अभी जारी नहीं किया गया है। हालांकि, राज्य चुनाव (State elections) आयोग ने यह साफ कर दिया है कि 2023 में हुए वार्डबंदी के अनुसार जालंधर (Jalandhar), लुधियाना (Ludhiana), अमृतसर (Amritsar) और पटियाला (Patiala) नगर निगम चुनाव (Municipal elections) होंगे। वहीं, फगवाड़ा नगर निगम चुनाव 2020 के पुराने वार्डबंदी के अनुसार होंगे। इस बारे में संबंधित जिलों के उपायुक्तों को जानकारी दे दी गई है।


चुनाव में वार्डबंदी को लेकर पहले असमंजस की स्थिति थी, क्योंकि 2023 में नई डी-लिमिटेशन (वार्डों की सीमा निर्धारण) की गई थी। अब आयोग ने यह स्पष्ट कर दिया है कि कुछ नगर कौंसिलों के चुनाव 2023 की नई वार्डबंदी के आधार पर होंगे, जबकि कुछ पुराने वार्डबंदी के हिसाब से होंगे, जैसे डेरा बाबा नानक, धर्मकोट, खनौरी, तरनतारन, भादसो और तलवाड़ा के चुनाव।


चुनाव (Elections) की तारीख अभी तय नहीं हो पाई है, लेकिन यह माना जा रहा है कि दिसंबर (December) के दूसरे या तीसरे हफ्ते में चुनाव हो सकते हैं। राज्य चुनाव आयोग पर दबाव है कि वे जल्दी चुनाव कराएं, ताकि जनवरी (January) में शहादत सभा और गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के आयोजन से पहले चुनाव निपट जाएं। हालांकि, आम आदमी पार्टी जनवरी में चुनाव कराने के खिलाफ है, क्योंकि उस समय दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) की घोषणा हो सकती है। इसलिए, चुनाव की तारीख को लेकर स्थिति अब भी पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हुई है।