खुद पर हुए हमले के बाद भी सुखबीर बादल जारी रखेंगे 'तनखैया' की सेवा, अकाली दल ने पंजाब सरकार पर उठाए सवाल
अमृतसर: शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल पर जानलेवा हमला हुआ है, जिसके बाद उनकी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। अकाली दल के नेता दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि इस हमले के बावजूद सुखबीर बादल अपनी सेवा जारी रखेंगे। उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से इस हमले को लेकर कड़े सवाल किए।
दलजीत चीमा ने बताया कि सुखबीर बादल गुरु रामदास द्वार पर चौकीदार के रूप में अपनी सेवा दे रहे थे, जब किसी ने उन पर गोली चलाई। उन्होंने कहा, "मैं भगवान का धन्यवाद करता हूं कि सुखबीर बादल सुरक्षित हैं। यह बहुत बड़ी घटना है, और हमें सोचना होगा कि पंजाब किस दिशा में जा रहा है।" दलजीत ने पंजाब सरकार से मांग की कि इस घटना की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि सुरक्षाकर्मियों की तत्परता के कारण हमलावर को तुरंत पकड़ लिया गया, और अगर वे समय पर नहीं आते तो एक बड़ी घटना हो सकती थी। अकाली दल ने यह भी स्पष्ट किया कि सुखबीर बादल इस हमले के बावजूद अपनी सेवा जारी रखेंगे।
Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news