08:50 Tue, Feb 25, 2025 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Tue, Feb 25, 2025 11.26AM
jalandhar
translate:

पूरे प्रदेश के सब-रजिस्ट्रार / तहसीलदार तस्दीक किए वसीकों को एन.जी.डी.आर.एस. पोर्टल पर रोज़ाना करेंगे अपलोड, सरकार ने जारी किया आदेश

PUBLISH DATE: 25-02-2025

कोताही बरतने वालों में फतिहगढ़ साहिब पहले नंबर पर, जालंधर का स्थान आठवां


 


पिछले कुछ दिनों से प्रदेश की आप सरकार ने आम जनता के बीच अपनी इमेज बेहतर बनाने एवं सरकारी विभागों के अंदर व्याप्त करप्शन व कामकाज की धीमी रफ्तार को लेकर काफी कड़े कदम उठाने शुरू किए हैं। इसी के अधीन एक आदेश ऐसा जारी किया गया है, जिसमें पूरे प्रदेश के सब-रजिस्ट्रारों / तहसीलदारों को तस्दीक किए सभी वसीका रोज़ाना एन.जी.डी.आर.एस. पोर्टल पर अपलोड करने के लिए कहा गया है। इस पत्र की मानें तो पूरे प्रदेश में इस मामले में कोताही बरतने के लिए फतिहगढ़ साहिब सबसे अव्वल नंबर पर आता है। जबकि जालंधर का इस सूची में स्थान आठवां है। वहीं अगर सबसे बढ़िया काम करने वाले ज़िले की बात की जाए तो इस सूचि में पटियाला पहले नंबर पर आता है।


सरकार द्वारा जारी सूचि के अनुसार 1 महीने (1-12-2024 से 31-12-2-24) फतिहगढ़ साहिब में सबसे अधिक पैंडेन्सी पाई गई और केवल 33 प्रतिश दस्तावेज़ ही स्कैन किए गए। जबकि जालंधर में यह गितनी केवल 33 प्रतिशत है।


क्या है आदेश, क्या-क्या जारी किए गए हैं निर्देश?


सरकार द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि पिछले साल दिसंबर महीने के अंदर एन.जी.डी.आर.एस. पोर्टल पर अपलोड डाटा की बात की जाए, तो बहुत बड़े स्तर पर पैंडेन्सी पाई गई। जिसका साफ मतलब निकलता है कि कई ज़िलों में वसीके तस्दीक किए जाने के बाद अपलोड नहीं किए जा रहे। जो कि अपने आप में बेहद गंभीर बात है। इस कोताही की वजह से एन.जी.डी.आर.एस. पोर्टल पर तस्दीक किए गए वसीकों का पूरा डाटा ही उपलब्ध नहीं है। साथ ही साथ इन वसीकों पर आधारित इंतकाल-रपट समय पर दर्ज नहीं हो पा रही हैं। जिस वजह से आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।


इसीलिए रोज़ाना किए जाने वाले सभी वसीकों को तस्दीक करके उसी दिन स्कैन करने व अपलोड करने को यकीनी बनाया जाए। इसके साथ ही पुराने पैंडिग पड़े सभी वसीकों को 2 हफ्तों के अंदर अपलोड किया जाए।


 


 



 


पढ़ें सरकार द्वारा जारी आदेश की कापी


 



 


पढ़ें ज़िलावार कोताही बरतने वालों की सूचि


 



 


पढ़ें तहसील स्तर पर कितने प्रतिशत की गई स्कैनिंग व अपलोडिंग