05:13 Wed, Jan 15, 2025 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Wed, Jan 15, 2025 11.26AM
jalandhar
translate:

Punjab News: पंजाब के पूर्व मंत्री का बेटा नशे की हालत में हिमाचल में गिरफ्तार, होटल में युवती समेत 4 दोस्त हीरोइन के साथ पकड़े

PUBLISH DATE: 10-04-2024

Punjab News: पंजाब के पूर्व अकाली मंत्री सुच्चा सिंह लंगाह के बेटे को उसके 4 दोस्तों के साथ हिमाचल प्रदेश में हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। इनमें एक युवती भी शामिल है। 
आरोपियों से 42.89 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) और एक तराजू बरामद किया गया है। सभी नशे में थे। पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट (SIT) ने गुप्त सूचना के आधार पर इनकी धरपकड़ को जाल बिछाया था। 
मंगलवार देर रात शिमला के पुराना बस अड्डा के साथ एक प्राइवेट होटल में दबिश दी, जहां ये ठहरे हुए थे। पुलिस ने जब सभी से पूछताछ शुरू की तो एक ने अपनी पहचान प्रकाश सिंह लंगाह के तौर पर बताई। 
प्रकाश ने बताया कि वे सुच्चा सिंह लंगाह का बेटा है। वह दो बार विधायक व पंजाब के पूर्व मंत्री भी रह चुके हैं। पुलिस ने जब कमरे की तलाशी ली तो वहां हेरोइन मिली। जिसे पुलिस ने जब्त करके अगली कार्रवाई को शुरू कर दिया है। 
कमरे में मौजूद सभी आरोपी इस कदर नशे में थे कि वे अपने बारे में अधिक जानकारी भी नहीं दे पा रहे थे। इसके बाद इन्हें सदर थाना शिमला ले लिया गया। पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
आरोपियों की थार गाड़ी भी कब्जे में ले ली है। सूचना के अनुसार, आरोपी लंबे समय से हिमाचल में हेरोइन की सप्लाई कर रहे थे। पकड़े गए आरोपियों में तीन पंजाब, एक चंडीगढ़ और हिमाचल की युवती है। 
इनकी पहचान प्रकाश सिंह (37) पुत्र सुच्चा सिंह लंगाह निवासी गुरदासपुर (पंजाब) के अलावा अजय कुमार (27) पुत्र चमन लाल निवासी नूरखोडियां (पटियाला), अवनी (19) पुत्री विकास नेगी गांव सांगला किन्नौर (हिमाचल), शुभम कौशल (26) पुत्र संदीप कौशल ब्लॉक ए सेक्टर-1 चंडीगढ़ और बलजिंद्र (22) पुत्र कुलदीप सिंह गांव नड्डा मोहाली (पंजाब) के तौर पर हुई है। नशे के साथ अरेस्ट किए गए प्रकाश सिंह लंगाह की ये पहली गिरफ्तारी नहीं है। 
मई 2021 में भी सुच्चा सिंह लंगाह के छोटे बेटे प्रकाश सिंह लंगाह को गिरफ्तार किया गया था। तब भी प्रकाश से हेरोइन जब्त की गई थी। लेकिन लंगाह ने तत्कालीन सरकार पर आरोप लगाए थे और विरोधी होने के चलते जानबूझ कर फंसाने की बात कही थी।