05:10 Wed, Jan 15, 2025 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Wed, Jan 15, 2025 11.26AM
jalandhar
translate:

Punjab News: पंजाब में संजीव शर्मा मनी जालंधर भाजपा युवा मोर्चा के प्रभारी नियुक्त

PUBLISH DATE: 10-04-2024

Punjab News: पंजाब के जालंधर भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष सुशील शर्मा ने जिला प्रभारी संजीव खन्ना से विचार विमर्श करके संजीव शर्मा मनी को जिला भाजपा युवा मोर्चा का प्रभारी नियुक्त किया है।


सुशील शर्मा ने इनकी नियुक्ति पर मुबारकबाद दी है।संजीव शर्मा मनी ने अपनी नियुक्ति पर सभी का धन्यवाद किया है तथा कहा कि वे पूरी तरह समर्पित होकर तन्मयता से कार्य करेंगे।उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा जो ज़िम्मेदारी उन्हें सौपी गई है वो उसे पूरी तरह निभाने के लिये वचनवद्ध है।