06:05 Fri, Dec 27, 2024 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Fri, Dec 27, 2024 11.26AM
jalandhar
translate:

पंजाब: फाजिल्का रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, मालगाड़ी का डिब्बा पलटा, मजदूरों में मची भगदड़

PUBLISH DATE: 26-12-2024

फाजिल्का (FAZILKA) में बुधवार (WEDNESDAY) शाम को एक बड़ा रेल हादसा (TRAIN ACCIDENT) हुआ, जब रेलवे स्टेशन (RAILWAY STATION) पर एक मालगाड़ी का डिब्बा अचानक पलट गया। इस घटना से वहां मौजूद मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, मौके पर अन्य मजदूरों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए फंसे हुए मजदूरों की जान बचाई। 


जानकारी के अनुसार, शाम करीब साढ़े 5 बजे हादसा हुआ जब गेहूं के बैग स्टेशन पर लोड किए जा रहे थे। इस दौरान मालगाड़ी का एक डिब्बा अचानक पलट गया, जिसमें 6 से 7 मजदूर फंसे हुए थे। मजदूरों ने एक-दूसरे की मदद करते हुए फंसे हुए साथियों को बाहर निकाला, जिससे उनकी जान समय रहते बचाई जा सकी।


इस घटना में किसी भी मजदूर के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन रेलवे विभाग (RAILWAY DEPARTMENT) के अधिकारियों की लापरवाही पर कई सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय लोगों और श्रमिकों का मानना है कि इस प्रकार की घटनाओं के लिए संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए।