04:19 Tue, Nov 26, 2024 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Tue, Nov 26, 2024 11.26AM
jalandhar
translate:

प्रधान सुरिंदर पाल की अध्यक्षता में प्रिंट एंड इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन की कार्यकारिणी घोषित

PUBLISH DATE: 26-11-2024


 


जालंधर। प्रिंट एंड इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन की कार्यकारिणी सोमवार को घोषित कर दी गयी है। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार रविंद्र शर्मा, मनदीप शर्मा, अशोक अनुज, भूपिंदर रत्ता, श्याम सहगल, कमल किशोर, राकेश गांधी, पंकज राय, कुमार अमित समेत कई वरिष्ठ पत्रकार मौजूद थे।


मीटिंग की शुरूआत में सीनियर पत्रकार एवं प्रधान सुरिंदर पाल ने अपे संबोधन में कहा कि उनके कार्यकाल में पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए कदम उठाए जाएंगे एवं पत्रकारों काे आने वाली परेशानियों का बिना किसी विलंभ समाधान करने का भी हर संभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने उपस्थित सभी सदस्यों का स्वागत किया व नई चयनित कार्यकारिणी की घोषणा भी की। वहीं कमेटियों का गठन कर दिया गया है और फीस व नई सदस्यता को खोल दिया गया है। पहली मीटिंग में तय किया गया है कि संस्था की विश्वसनीयता को बरकरार रखने के लिये नए व ठोस कदम उठाए जाएंगे। प्रधान सुरिंदर पाल ने कहा कि संस्था का वजूद कायम रखने के लिये हर संभव कदम उठाए जाएंगे।


नई कार्यकारिणी के अनुसार अध्यक्ष सुरिंदर पाल एवं महासचिव अश्वनी खुराना, कैशियर रमेश गाबा के अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष मंदीप शर्मा, वारिस मलिक, शाम सहगल, सतपाल भास्कर को बनाया गया है।


जबिक उपाध्यक्ष : हरीश शर्मा,जसपाल कैंथ, राकेश गांधी, रमेश नैयर, वारिस मलिक, राजेश शर्मा, वरुण शर्मा व संदीप शर्मा व रागिनी ठाकुर होंगे।


कार्यकारी समिति में वरिष्ठ पत्रकार रविंदर शर्मा,कुमार अमित, प्रीत सूजी, अशोक अनुज, वरुण अग्रवाल, अनिल पाहवा, सुधीर पुरी, गुलशन शर्मा, राजेश शर्मा,वरुण शर्मा, भूपिंदर रत्ता, पंकज राय, कमल किशोर, जितेंद्र शर्मा (दैनिक जागरण) राजेश योगी, मेहर मलिक, शिंदरपाल चहल, रोहित सिद्धू और जगजीत सुशांत होंगे।


सचिव के पद पर कुश चावला, विशाल मट्टू, अभिनंदन भारती, सुरिंदर छिंद, कमल किशोर को चुना गया है। संयुक्त सचिव के पद पर सुनील चावला, सनी सहगल, कुलविंदर सिंह (पंजाबी जागरण) दलबीर (आज दी आवाज) दीपक लाडी, सुनील शर्मा, विष्णु को ज़िम्मेदारी दी गयी है।


आयोजक सचिव के पद पर सोनू महाजन, जतिन मरवाहा नियुक्त किया गया है। विशेष सचिव मोनू सभरवाल होंगे जबकि कानूनी सलाहकार वरिष्ठ अधिवक्ता मनदीप सचदेवा व सलाहकार: निखिल शर्मा (यूएसए) होंगे। 

अनुशासन समिति:


राजेश थापा, रागिनी ठाकुर, महाबीर सेठ, जे एस सोढ़ी, जसपाल कैंथ
सदस्यता समिति:


कुमार अमित, गगन वालिया हरीश शर्मा, राकेश गांधी, रमेश नैयर