नगर निगम चुनाव: AAP और Congress ने एक ही उम्मीदवार को दी टिकट, पढ़े पूरी खबर
नगर निगम चुनाव में AAP और कांग्रेस में पेंच फंस गया है। दोनों दलों ने एक ही उम्मीदवार नीरज जस्सल को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। नीरज जस्सल वार्ड नंबर 84 से चुनाव लड़ने वाले हैं। कांग्रेस के राजिंदर बेरी ने कहा कि AAP ने गलती से नीरज जस्सल का नाम डाल दिया है। वहीं AAP के रमन अरोड़ा ने कहा कि नीरज जस्सल ने वॉर्ड से अप्लाई किया था, जिसके बाद पार्टी ने टिकट दिया है। उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने को लेकर उनका निजी फैसला है। अब AAP और कांग्रेस में मुद्दा उठना शुरू हो गया है। यह देखना होगा कि इन दलों क्या फैसला लेते हैं और चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार को तय करते हैं।
Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news