डिप्टी मेयर मलकीत सिंह ने घुटनों के दर्द से छुटकारा पाने हेतु नी-ब्रेस कैंप का किया शुभारंभ
_04152025094819.png)
16 ,17 अप्रैल को भी लगेगा यह कैंप - दिनेश शर्मा
लायंस क्लब जालंधर ने प्रधान श्रीराम आनंद , प्रोजेक्ट डायरेक्टर पास्ट गवर्नर जे बी सिंह चौधरी व मुख्य मेहमान डिप्टी मेयर मलकीत सिंह ने लाजपत नगर स्थित लायंस भवन में बिना ओप्रेशन घुटनों के दर्द से छुटकारा हेतु नी-ब्रेस कैंप का शुभारंभ किया। पी एन आर सोसाइटी भावनगर गुजरात से आए डाक्टर विजय नाईक ने घुटनों के दर्द के पेशेंटों का चेक अप किया।
चेयरमैन दिनेश शर्मा ने कहा कि हमारा लायंस क्लब 15 वर्षों से यह कैंप लगा कर लगातार लोगों की सेवा कर रहा है ,हजारों लोग इस प्रोजेक्ट से फायदा ले चुके हैं।जो भी पेशेंट फायदा लेना चाहते हैं ,उनके लिए यह कैंप 16व 17 अप्रैल को भी लगेगा । मुख्य मेहमान डिप्टी मेयर मलकीत सिंह ने लायंस क्लब की प्रशंसा करते हुए कहा कि क्लब जरूरतमंद लोगों के लिए एक अच्छा उपराला कर रहा है।श्रीराम आनंद ने बताया कि कैंप में खाने का एवं रहने का प्रबंध लायंस क्लब वहन करेगा।
इस मौके पर प्रोजेक्ट चेयरमैन दिनेश शर्मा, रीजन चेयरमैन मनीष चोपड़ा ,पूर्व प्रधान रवि मलिक,आर एस आनंद, अश्वनी सहगल, उप प्रधान अशवनी मल्होत्रा, सचिव गुलशन अरोड़ा,कोषाध्यक्ष जगननाथ सैनी,पीआरओ सेवा सिंह,मीडिया चेयरमैन साहिल अरोड़ा,सीनियर लांयन सदस्य एम ऐल गुप्ता,ऐ के बहल,अरुण विशिष्ट, मोहित सलूजा,गुरदीप सिंह, ईंजी गुरदीप सिंह, खुशपाल सिंह,गुरदीप सिंह ठुकराल,त्रिलोचन सिंह छाबड़ा व अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news

_11212022062429.webp)