07:15 Sun, Dec 22, 2024 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Sun, Dec 22, 2024 11.26AM
jalandhar
translate:

अमृतसर के पुलिस थाने में हुआ ग्रेनेड धमाका, पुलिस ने साधी चुप्पी, जानिए क्या है पूरा मामला  

PUBLISH DATE: 05-12-2024

पंजाब के जिला अमृतसर के मजीठा तहसील से एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि थाना के पास बुधवार रात करीब 9 बजे एक विस्फोट हुआ। विस्फोट के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और पुलिस ने तुरंत इलाके को सील कर दिया। फिलहाल, किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की कोई पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और कई अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं। फारेंसिक और विशेषज्ञ टीम को भी मामले की जांच के लिए बुलाया गया है और वे विस्फोट से संबंधित कुछ सबूत जांच के लिए प्रयोगशाला भेज चुके हैं।


सूत्रों के मुताबिक, यह विस्फोट आतंकी साजिश का हिस्सा हो सकता है, लेकिन जांच पूरी होने तक इसे पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता। पुलिस के साथ-साथ खुफिया एजेंसियां भी मामले की गहराई से जांच कर रही हैं। हाल ही में पंजाब में पुलिस थानों के पास बम और ग्रेनेड जैसी चीजें मिलने से सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ गई है। फिलहाल, पुलिस किसी भी अधिकारी ने इस मामले पर आधिकारिक बयान नहीं दिया है और मामले की जांच चल रही है।


मौके पर पहुंची मीडिया टीम ने बताया जब पुलिस ने उन्हे देखा, तो पुलिस ने थाने के बाहर के गेट पर ताला लगा दिया था और अंदर मामले की जांच चल रही थी। थाने की खिड़कियां भी टूटी हुई थीं। मजीठा के एक स्थानीय पत्रकार ने बताया कि जब वह कवरेज के लिए पहुंचे, तो पुलिस ने उनका मोबाइल फोन चेक किया और उन्हें कोई खबर कवरेज करने से मना कर दिया। पुलिस का कहना था कि विस्फोट की आवाज थाने से नहीं आई थी और यह एक मामूली घटना थी।


डीएसपी जसपाल सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि थाने में कोई बड़ा विस्फोट नहीं हुआ था। दरअसल, एक पुलिसकर्मी अपनी मोटरसाइकिल का टायर फुल रहा था, तभी टायर फट गया। इसके बाद पुलिसकर्मी अपनी मोटरसाइकिल लेकर थाने से चला गया। उन्होंने यह भी कहा कि इस घटना में कोई नुकसान नहीं हुआ और थाने के अंदर कोई नुकसान या शीशा नहीं टूटा। पुलिस इस घटना की जांच सुबह करेगी।