फोर्टिस हेल्थकेयर ने 228 बिस्तरों की सुविधा से सुसज्जित नए सुपर-स्पेश्यलिटी अस्पताल के साथ जालंधर में पारी शुरू की
_0892025090149.jpeg)
श्रीमन सुपर स्पेश्यलिटी अस्पताल अब फोर्टिस हेल्थकेयर नेटवर्क में शामिल
फोर्टिस ने पंजाब में 1,000+ बिस्तरों वाली अपनी पांच सुविधाओं के साथ पंजाब में अपनी मौजूदगी बढ़ायी
जालंधर, 8 अगस्त : फोर्टिस हेल्थकेयर ने पंजाब में अपनी मौजूदगी में विस्तार करने के मकसद से जालंधर में 228 बिस्तरों वाले श्रीमन सुपर स्पेश्यलिटी हॉस्पीटल को अपने नेटवर्क मेंशामिल कर लिया है। इसके फोर्टिस नेटवर्क से जुड़ने के साथ ही, राज्य में फोर्टिस के फुट- प्रिंट मजबूत हुए हैं, और पंजाब में मोहाली, अमृतसर तथा लुधियाना में मौजूदा अस्पतालों समेत, फोर्टिस की कुल पांच सुविधाओं में उपलब्ध बिस्तरों की संख्या 1000 का आंकड़ा पार कर गई हैं।
फोर्टिस जालंधर लगभग 3 एकड़ क्षेत्रफल में फैला है और यहां मरीजों के लिए सुपर-स्पेश्यलिटी सेवाएं उपलब्ध हैं।अस्पताल की एनएबीएच तथा एनएबीएल प्रमाणन प्राप्त सुविधाओं में प्रमुख स्पेश्यलिटी सेवाएं जैसे कार्डियाक साइंसेज़, रीनल साइंसेज़ (किडनी ट्रांसप्लांट समेत), जनरल एवं लैपरोस्कोपिक सर्जरी, ओंकोलॉजी, ऑर्थोपिडिक्स, न्यूरो साइंसेज़ तथा गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी शामिल हैं। अस्पताल में 4 एडवांस ऑपरेशन थियेटर, 1 कैथ लैब, 84 क्रिटिकल केयर बेड्स के अलावा पैट स्कैन, लिनियक एक्सीलेरेटर, एकमो, ईबस, ईयूएस, फ्राइब्रोस्कैन, एफएफआर तथा रोटा एब्लेटर जैसी सुविधाएं तथा एडवांस एचडीएफ मशीनों और सीआरआरटी सपोर्ट के साथ 28 डायलसिस बेड्स भी उपलब्ध हैं।
डॉ आशुतोष रघुवंशी, एमडी एवं सीईओ, फोर्टिस हेल्थकेयर ने क्या कहा ?
डॉ आशुतोष रघुवंशी, एमडी एवं सीईओ ने कहा कि जालंधर सुविधा का हमारे नेटवर्क से जुड़ना पंजाब में क्वालिटीहेल्थकेयर में विस्तार करने के हमारे प्रयासों में अहम मील का पत्थर है।मरीजों के लिए कुल 228 बिस्तरों तथा अन्य कई विशेष सेवाओं केसाथ, यह अस्पताल वर्ल्ड-क्लास मेडिकल सेवाएं प्रदानकरनेकीहमारीप्रतिबद्धताकासबूतहै।हम राज्य सरकार एवं अन्य हितधारकों के आभारी हैं जिन्होंने हमें जालंधर एवं अन्य इलाकों के लिए भरोसेमंद तथा एडवांस हेल्थकेयर सुविधा शुरू करने में सहायता दी है।
आशीष भाटिया, एग्जीक्युटिव वाइस प्रेसीडेंट, फोर्टिस हेल्थकेयर ने क्या कहा ?
आशीष भाटिया, एग्जीक्युटिव वाइस प्रेसीडेंट ने कहा कि हम जालंधर में इस आधुनिक, सुपर स्पेश्यलिटी फैसिलटी के साथ, श्रीमन हॉस्पीटल की पहचान और इसकी विरासत को आगे बढ़ाते हुए गौरवान्वित हैं। यह हमारी क्षेत्रीय उपस्थति बढ़ाने और एक्सेसिबल, हाइ-क्वालिटी केयर को जालंधर ही नहीं, बल्कि आसपास के अन्य इलाकों के बाशिंदों के लिए भी उपलब्ध कराने की दिशा में बढ़ाया गया महत्वपूर्ण कदम है”
डॉ वी पी शर्मा, डायरेक्टर, कार्डियाक साइंसेज़, फोर्टिस जालंधर ने क्या कहा ?
डॉ वीपीशर्मा, डायरेक्टर, कार्डियाक साइंसेज़,ने कहा कि “क्लीनिकल टीम की ओर से मैं कहना चाहूंगा कि हम फोर्टिस नेटवर्क का हिस्सा बनकर गौरवान्वित हैं। फोर्टिस ने हेल्थकेयर के क्षेत्र में क्वालिटी और एक्सीलेंस के पर्याय के तौर पर अपनी साख बनायी है। फोर्टिस से जुड़कर हम इस क्षेत्र में मेडिकल सेवाओं में विस्तार करेंगे और साथ ही, यह भी सुनिश्चित करेंगे कि जालंधर समेत आसपास के इलाकों के मरीजों को एडवांस टैक्नोलॉजी तथा विस्तृत देखभाल आसानी से उपलब्ध हो।
इसके साथ ही, फोर्टिस हेल्थकेयर देशभर में अपने हेल्थकेयर नेटवर्कको अधिक मजबूत और एकीकृत बनाने के साथ-साथ इसमें क्लीनिकल उत्कृष्टता, मरीज-केंद्रित देखभाल तथा भविष्य के लिहाज से तैयार इंफ्रास्ट्रक्चर को जोड़ने के लिए लगातार प्रयासरत है।
जानिए फोर्टिस हेल्थकेयर लिमिटेड के बारे में
फोर्टिस हेल्थकेयर लिमिटेड भारत में अग्रणी एकीकृत स्वास्थ्य सेवा प्रदाता है। कंपनी के हेल्थकेयर वर्टिकल्स में मुख्यतः अस्पताल, डायग्नॉस्टिक्स तथा डेकेयर सेवाएं शामिल हैं। वर्तमान में कंपनी देश भर के 11 राज्यों में कुल 33 हेल्थकेयर सुविधाओं (जिनमें जे वी औरओ एंड एम शामिल हैं) तथा 400 डायग्नॉस्टिक्स लैब्स का संचालन करती है।

Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news

_11212022062429.webp)