03:51 Fri, Feb 21, 2025 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Fri, Feb 21, 2025 11.26AM
jalandhar
translate:

क्लब में हथियार लेकर सदस्यों के सामने रौब मारने एवं बड़ी-बड़ी डींगे हांकने वाले पदाधिकारी की चर्चाओं से पूरे जिमखाना में माहौल हुआ गर्म !

PUBLISH DATE: 15-02-2025

हौनरेरी सैक्रेटरी तक पहुंच सकती है शिकायत, बढ़ सकती हैं जनाब की मुश्किलें


 



 



शहर के अति-प्रतिष्ठित क्लब (CLUB) जालंधर जिमखाना (JULLUNDUR GYMKHANA) जहां शहर के रसूखदार व गणमान्य सदस्य (REPUTED MEMBERS) हैं और इस क्लब की सदस्यता (MEMBERSHIP) लेना किसी ऐवरैस्ट (EVEREST(  की चोटी पर चढ़ने के समान माना जाता है।


इस क्लब में 2 साल बाद होने वाले चुनाव (ELECTIONS) किसी विधायक (MLA) के चुनाव से भी मुश्किल होते हैं और चुनाव लड़ने वालों का लाखों रूपए इस छोटे से चुनाव पर खर्च हो जाता है। वहां सदस्यों की वोटों से जीतकर बतौर पदाधिकारी (OFFICE BEARER) कार्यभार संभालने वाले सदस्यों की नैतिक ज़िम्मेदारी (MORAL RESPONSIBILITY) साधारण सदस्यों (COMMON MEMBERS) से कहीं अधिक बढ़ जाती है।


 



 


इतना ही नहीं क्लब का हर सदस्य उनसे इस बात की अपेक्षा रखता है कि उनका आचरण क्लब के सदस्यों के लिए एक मिसाल बनेगा। और अगर यही पदाधिकारी केवल खोखले दिखावे के लिए शोशेबाजी करते हुए हथियार क्लब के अंदर लेकर चले आएं और अपने आस-पास सदस्यों के सामने शेख-चिल्ली बनते हुए बड़ी-बड़ी बातें बनाएं, तो उसे किसी भी कीमत पर सही नहीं ठहराया जा सकता।


पिछले कुछ दिनों से क्लब के अंदर चाहे सुबह सैर (MORNING WALK) करने वाले सदस्य हों, स्पोर्टस फैसिलिटी (SPORTS FACILITY) आदि का इस्तेमाल करने वाले सदस्य हों, दोपहर को खाना-खाने या फिर शाम को शराब (DRINKS) व कबाब (SNACKS) का आनंद लेने वाले सदस्य हों या फिर कार्ड रूम (CARD ROOM) में अपना समय व्यतीत करने वाले सदस्य हों, अधिकतर सदस्यों के बीच एक पदाधिकारी का ऐसा ही आचरण चर्चा का विषय बना हुआ है।


क्लब सूत्रों की मानें तो क्लब में बतौर एगज़ीक्यूटिव सदस्य (EXECUTIVE MEMBER) जीत प्राप्त करने वाले एक पदाधिकारी, जो पहले भी कई बार विवादों के साथ घिरे रहे हैं, उनके द्वारा अपने साथ हथियार (WEAPON) क्लब के अंदर लाकर उसकी नुमाईश करने एवं बड़ी-बड़ी डींगे हांकने की बात सामने आ रही है।


 


 



 


जिसको लेकर कुछ सदस्य बाकायदा तौर पर क्लब के हौनरेरी सैक्रेटरी (HONORARY SECRETARY) के पास शिकायत करने का मन भी बना रहे हैं। क्योंकि इस प्रकार से नो-वैपन ज़ोन (NO-WEAPON ZONE) के अंदर हथियार लेकर जाना गलत तो है ही, मगर साथ ही साथ गैर-कानूनी भी है। और क्लब सीसीटीवी (CCTV) की जांच में यह बात सच साबित होने पर ऐसे पदाधिकारी की प्राथमिक सदस्यता (PRIMARY MEMBERSHIP) पर भी आंच आ सकती है।