11:00 Mon, Feb 24, 2025 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Mon, Feb 24, 2025 11.26AM
jalandhar
translate:

डीसी की कड़ी चेतावनी, करप्शन नहीं की जाएगी बर्दाशत !

PUBLISH DATE: 24-02-2025

सब-रजिस्ट्रार दफ्तर में किया औचक दौरा, जनता से बातचीत कर लिया फीडबैक


 


प्रदेश सरकार द्वारा दिल्ली में मिली हार के बाद पंजाब के अंदर आम जनता के बीच अपनी व सरकारी दफ्तरों की छवि सुधारने की दिशा में निरंतर प्रयास आरंभ कर दिया है। इसी कड़ी में सरकारी दफ्तरों के अंदर होने वाले भ्रष्टाचार को लेकर नो-टौलरैंस पालिसी के तहत प्रदेश के सारे ज़िलों के डिप्टी कमिशनरों को सब-तहसीलों में औचक निरीक्षण करने एवं रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को सुखद बनाना सुनिश्चत करने का निर्देश जारी किया है।


इसी निर्देश की पालना करते हुए डीसी डा. हिमांशु अग्रवाल ने सोमवार को टाईप-1 सेवा केन्द्र के ठीक सामने बनी सब-रजिस्ट्रार बिल्डिंग में औचक दौरा किया। इस अवसर पर उनके साथ एसडीएम-2 बलबीर राज सिंह भी मौजूद रहे।


डीसी ने जहां एक तरफ सब-रजिस्ट्रार-1 गुरप्रीत सिंह व सब-रजिस्ट्रार-2 राम चंद से मुलाकात करके उन्हें रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के अंदर पूर्ण पारदर्शिता बरतने  एवं आवेदकों को किसी किस्म की परेशानी न हो यह सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया। आम जनता के बैठने का उचित प्रबंध करने, पीने वाले पानी की व्यवस्था करने एवं वेटिंग क्षेत्र को सही करने का भी निर्देश दिया। वहीं दूसरी तरफ मौके पर अपने-अपने दस्तावेज़ रजिस्टर करवाने आए कुछ लोगों के साथ बातचीत करके उनका रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को लेकर फीडबैक भी लिया।


डीसी ने आम जनता से भी अपील करते हुए कहा कि अगर उन्हें रजिस्ट्रेश के कामकाज को लेकर कोई समस्या पेश आती है, तो वह तुरंत डीसी आफिस के साथ संपर्क करें।