12:29 Wed, Feb 05, 2025 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Wed, Feb 05, 2025 11.26AM
jalandhar
translate:

FLYWORLD IMMIGRATIONS SERVICES की मालिक पर उसके स्टाफ ने ही लगाए गंभीर आरोप ! सीएम - सैक्रेटरी होम व डीसी के पास भेजी शिकायत

PUBLISH DATE: 04-02-2025

पंजाब (PUNJAB) में आज भी आम जनता के बीच विदेश जाने की लालसा इतनी अधिक है कि इसका फायदा कुछ लालची एवं ठग किस्म के ट्रैवल एजैंट (TRAVEL AGENT) अपने निजी फायदे के लिए उठाते हैं। आए दिन पंजाब के किसी न किसी कोने से भोली-भाली जनता को ठगने के मामले सामने आते रहते हैं। वैसे तो पंजाब के हर कोने में ठगी की शिकायतें आती रहती हैं। मगर दोआबा (DOABA) और खास तौर पर जालंधर (JALANDHAR) में मौजूदा समय के अंदर ट्रैवल एजैंटों द्वारा भोली-भाली जनता को लूटने के कई मामले सामने आते रहते हैं। गत दिवस ही 3 लोगों के खिलाफ बिना लाईसैंस (WITHOUT LIECENCE) सोशल मीडिया (SOCIAL MEDIA) पर वर्क परमिट (WORK PERMIT) दिलाने का झांसा देने का मामला सामने आने पर एफआईआऱ (F.I.R.)  दर्ज की गई थी।


मगर जब किसी ट्रैवल एजैंट का अपना स्टाफ (STAFF) ही अपने मालिक के ऊपर गंभीर आरोप लगाए तो सोचने पर मजबूर होना लाज़मी है। ऐसा ही एक मामला जालंधर के एक ट्रैवल एजैंट FLYWORLD IMMIGRATIONS SERVICES को लेकर सामने आया है। जिसमें वहां काम करने वाली 2 महिला कर्मचारियों ने गंभीर आरोप लगाते हुए सीएम (CM) - सैक्रेटरी होम (SECRETARY HOME) व डीसी (DC) के पास शिकायत (COMPLAINT) भेजी है।


क्या है शिकायत, क्या लगाए गए हैं आरोप ?


शिकायतकर्ता महिलाओं ने आरोप लगाया है कि FLYWORLD IMMIGRATIONS SERVICES की संचालक अपने लाईसैंस का गलत इस्तेमाल (MISUSE) एवं नियमों का उल्लंघन कर रही है। इसलिए उसका लाईसैंस रद्द (CANCEL) किया जाना चाहिए।


अपनी शिकायत में उनका कहना है कि वह उक्त आफिस (OFFICE) में बतौर टैलीकालिंग (TELECALLING) का काम कर रही थी। जून 2024 में संचालक (OWNER) की तरफ से आफिस बंद कर दिया गया और उनको बनती सैलरी (SALARY) भी नहीं दी जा रही है। वह कई बार दफ्तर गए मगर हर बार दफ्तर बंद ही मिलता रहा।


शिकायतकर्ताओं (COMPLAINENT) का कहना है कि उनको जानकारी मिली है कि लाईसैंसधारक ने कई लोगों को विदेश भेजने का झांसा देकर लाखों रूपए के लिए। मगर अब पैसे वापिस न देने की वजह से ही दफ्तर नहीं खोल रही है। वर्क परमिट (WORK PERMIT) लगाने के नाम पर काफी बड़ी ठगी की गई है।


इतना ही नहीं संचालक ने कानून के अनुसार हर तिमाही (QUARTERLY) में डीसी दफ्तर (DC OFFICE) के अंदर एमए ब्राच (M.A. BRACH) में जमा करवाई जाने वाली रिर्टन (RETURN) भी नहीं भरी है। इसलिए भी उसका लाईसैंस रद्द किया जाना बनता है।


इस मामले में जब हाट न्यूज़ इंडिया (HOT NEWS INDIA) की तरफ से लाईसैंसधारक के साथ संपर्क करने का प्रयास किया तो उनका फोन बंद आया जिससे उनका पक्ष प्राप्त नहीं हो सका। अगर लाईसैंसधारक अपना पक्ष प्रकाशित करवाना चाहते हैं तो वह हमारे नंबर पर बात करके रख सकते हैं। हम उनका पक्ष भी प्रमुखता से प्रकाशित करेंगे।


 


सीपी के पास मामले की जांच के लिए भेजी है शिकायत, रिपोर्ट आने पर होगी अगली कारवाई – एडीसी


एडीसी (जी) डा. अमित महाजन (ADC – G , DR AMIT MAHAJAN) से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि उनके पास शिकायत (COMPLAINT) आई थी। जिसे सीपी दफ्तर (CP OFFICE) में इस मामले की पड़ताल (INVESTIGATION) के लिए भेजा गया है। जैसे ही रिपोर्ट (REPORT) उनके पास आएगी, आगे की कारवाई की जाएगी। अगर शिकायत सही पाई जाती है तो लाईसैंसधारक एजैंट को शो-काज़ नोटिस (SHOW CAUSE NOTICE) एवं आगे की कारवाई को अंजाम दिया जाएगा।