रैवेन्यु अधिकारियों पर तो सरकार ने अपनाया कड़ा रूख, गल्त काम करने वाले एजैंटों पर कब होगी कारवाई ?

फर्जीवाड़ा करने में माहिर तहसील के शातिर महारथी की बढ़ सकती है मुश्किलें, एफसीआर के पास पहुंची शिकायत !
तहसील-2 में जाली एनओसी व जाली क्लासिफेकशन के आधार पर बड़ी गिनती में दस्तावेज़ करवाए थे रजिस्टर !
PUNJAB JALANDHAR CM BHAGWANT MAAN CORRUPTION ACTION NEWS ..... पिछले कुछ दिनों से जैसे प्रदेश की आप सरकार (STATE AAP GOVERNMENT) फुल एक्शन मोड (FULL ACTION MODE) में दिखाई दे रही है और जिस तरह से हाल ही में तहसीलदारों की हड़ताल (STRIKE) को लेकर सीएम भगवंत मान (CM BHAGWANT MAAN) ने सख्ती बरती है, उसको देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि करप्शन (CORRUPTION) नाम वाली दीमक ने जिस तरह से सरकारी तंत्र की जड़ों को खोखला कर दिया है, वह अब एक बार फिर से ठीक होने वाली है।
मगर एक सवाल आम जनता के मन में ज़रूर आता है कि तहसीलदारों पर तो सरकार ने किस तरह का भी फर्जीवाड़ा (FRAUD) कर कड़ा रूख अपना लिया है, मगर जालसाजी करने वाले एजैंटों (AGENTS) पर कब शिकंजा कसा जाएगा।
बात करें जालंधर तहसील (JALANDHAR TEHSEEL) की तो, अपनी शुरूआत से ही विवादों के साथ घिरी रहती है, यहां भ्रष्टाचार एवं गल्त काम अपनी चरम सीमा को छू रहे हैं। 92 सीटें जीतकर एक सुनामी की भांती प्रदेश की सत्ता पर काबिज होने वाली आम आदमी पार्टी ने चुनावों से पहले ही साफ कर दिया था, कि किसी भी कीमत पर सरकारी दफ्तरों में करप्शन नहीं होने दी जाएगी। और इसके लिए सत्ता संभालने के बाद कई बहुत बड़े कदम भी उठाए गए। जिसमें अपने नेताओं से लेकर बड़े पारवरफुल सरकारी अफसरों पर भी कड़ी कारवाई करके यह बात साफ कर दी गई थी, कि कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। बावजूद इसके कुछ चिकने घड़े ऐसे हैं, जिनके ऊपर किसी बात का कोई असर होता ही नहीं है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तहसील में खुद को वसीका नवीस (DEED WRITER) बताने वाले एक निजी करिंदे प्रेम कुमार (PRIVATE AGENT PREM KUMAR) की कहानी ऐसे ही एक चिकने घड़े के समान है। जिसे न तो किसी कानून का कोई डर है और न ही किसी नियम की कोई परवाह है। चाहे जाली क्लासीफिकेशन (FAKE CLASSIFICATION) लगाकर रजिस्ट्री (REGISTRY) करवाने का मामला हो, चाहे पुडा (PUDA) के अधीन आने वाले इलाके में नगर निगम जालंधर (MUNICIPAL CORPORATION JALANDHAR) की जाली एनओसी (FAKE NOC) अपने कंप्यूटर (COMPUTER) पर बनाकर अधिकारियों (OFFICERS) व कर्मचारियों (EMPLOYEES) की नौकरी (JOB) खतरे में डालने का मामला हो।
चाहे किसी भी तरह का कोई भी जाली दस्तावेज़ बनवाना हो उक्त शातिर किस्म के यह महारथी चुटकियों में उपलब्ध करवा देते हैं। इसके काले कारनामों की लिस्ट काफी बड़ी है। जिसमें बैन खसरा नंबर वाली गलत रजिस्टरी करवाकर 1 लाख जैसी मोटी राशी वसूल करना हो। शहर की आधी अवैध कालोनियों के प्लाटों की जाली एनओसी व क्लासिफिकेशन लगाकर रजिस्ट्रियां करवाना हो। अपनी पत्नी के नाम पर एक ऐसी रजिस्ट्री करवाने का मामला हो, जिसमें किसी अन्य जगह के खसरा नंबर लिखकर सरकार को धोखा देना हो। एक महिला की जगह किसी अन्य को खड़ी करके दस्तावेज़ रजिस्टर करवाना हो। पुडा की जाली एनओसी बनाना हो। पुडा के इलाके वाली जगह की पैसों की ताकत से नगर निगम की जाली क्लासिफिकेशन लगाकर रजिस्ट्री करवाना हो।
मामले तो बहुत अधिक है, मगर आज तक इसके खिलाफ कोई कारवाई नहीं की जा सकी। जिस वजह से इसके हौंसले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं और उक्त एजैंट सरकार व प्रशासन को चूना लगाने का काम बदस्तूर जारी रखे हुए है।
सूत्रों की मानें तो ऐसा नहीं है कि इसके खिलाफ पहले कोई शिकायत नहीं आई, मगर हर बार यह पैसों के दम पर एवं बेहद सफाई से झूठ को सच साबित करके बच निकलता रहा है। मगर जैसे कि कहते हैं कि भगवान के घर देर है, पर अंधेर नहीं। ऐसे ही अब इसके पापों का घड़ा भरता हुआ दिखाई दे रहा है। और इसके खिलाफ सबूतों सहित शिकायतों का अंबार लगता जा रहा है।
शहर के जाने-माने गौ-भक्त व समाज सेवक अभिषेक बख्शी द्वारा अब इसके खिलाफ एक नई शिकायत प्रदेश के सीएम भगवंत सिंह मान, विजीलैंस पंजाब, डीसी जालंधर एवं सब-रजिस्ट्रार जालँधर-2 के पास भेजी गई थी। जिसमें कहा गया है कि पिछले 2 साल के दौरान हुई सभी रजिस्ट्रियों (जिसकी गिनती हज़ारों में बनती है) के अंदर इस्तेमाल की गई एनओसी एवं क्लीसीफिकेशन की नगर निगम एवं पुडा से जांच करवाई जाए, कि वह असली हैं या फिर तहसील में ही बनाई गई जाली हैं।
हाट न्यूज़ इंडिया से विशेष बातचीत में अभिषेक बख्शी ने बताया कि उक्त शिकायत एफसीआर के पास पहुंच चुकी और उन्हें इस बात की पूरी उम्मीद है कि जल्दी ही इस मामले की पूरी गहन पड़ताल करने के बाद शातिर एजैंट के खिलाफ बनती कानूनी कारवाई ज़रूर की जाएगी।

Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news

_11212022062429.webp)