नीमा व पटेल हॉस्पिटल के सहयोग से लायंस क्लब जालंधर 23 को लगाएगा रक्तदान व मैडीकल कैंप

लायंस क्लब जालंधर द्वारा प्रधान श्रीराम आनंद की अध्यक्षता में लाजपत नगर स्थित लायंस भवन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई, जिसमें उन्होंने बताया, कि 23 मार्च को लायंस भवन में नीमा एसोसिएशन पंजाब एवं पटेल हस्पताल के सहयोग के साथ एक रक्दान व मैडीकल कैंप का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि रक्तदान, महादान है और इससे जरूरतमंद मरीजों को जीवनदान मिल सकता है। इस आयोजन का उद्देश्य जरूरतमंद लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाना और रक्तदान के प्रति जागरूक करना है।
इस अवसर पर अन्यों के इलावा पूर्व गवर्नर जे बी सिंह चौधरी, प्रोजेक्ट डायरेक्टर डाक्टर अमरजीत सैनी, रीजन चेयरमैन मनीष चोपड़ा, सचिव गुलशन अरोड़ा, उप-प्रधान अश्वनी मल्होत्रा, कोषाध्यक्ष जगन नाथ सैनी, पीआरओ सेवा सिंह मौजूद थे।

Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news

_11212022062429.webp)