03:48 Fri, Feb 21, 2025 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Fri, Feb 21, 2025 11.26AM
jalandhar
translate:

BIG POLICE ACTION - ठगी के आरोप में TRAVEL AGENT गिरफ्तार, अलग-अलग नामों से 2 राज्यों व UT में चला रहा था कारोबार, पढ़ें क्यों हुई कार्रवाई

PUBLISH DATE: 15-02-2025

चंडीगढ़ - पंजाब-हरियाणा-चंडीगढ़ (CPH) में एकदम बढ़े शोर से पुलिस पूरी तरह से हरकत में है। पंजाब पुलिस ने स्पेशल ड्राइव के दौरान बिना लाइसेंस और लाइसेंस लेकर ट्रेवल कारोबार की आड़ में ठगी करने वाले लोगों की धरपकड़ तेज़ कर दी है। ताज़ा खबर सामने आ रही है। खबर है कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विदेश भेजने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले एक आरोपी मंडी अहमदगढ़, मलेरकोटला पंजाब निवासी गुरिंदर उर्फ गुरी को लुधियाना से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस को पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी की गुरिंदर उर्फ गुरी के खिलाफ पंजाब (Punjab), हरियाणा (Haryana) और चंडीगढ़ (Chandigarh) में 13 मामले दर्ज हैं और इसने काफ़ी लोगों को विदेश वीजा दिलाने का झांसा देकर ठगा है


जानकारी के मुताबिक सेक्टर-34ए में ईगल-1 एडवाइजर नाम से इमिग्रेशन कंपनी के संचालक गुरिंदर सिंह उर्फ गुरी, रितु, आशीष बत्रा और अन्य ने मिलकर लोगों के साथ 1.78 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की है, जिसकी शिकायत सारंगपुर निवासी सुखबीर सिंह ने पुलिस को दी थी। आरोपी ने ईगल-1 एडवाइजर, जुबली ओवरसीज, चंडीगढ़ वीजा कंसलटेंट, द रेड स्टोन, इम्मी ग्रुप एंड कैंट्री सहित अन्य नामों से सेक्टर 34 में इमिग्रेशन कंपनियां चला रहा था। वह 2019 से विदेश भेजने के नाम पर लोगों के साथ ठगी कर रहा था।