08:58 Tue, Feb 25, 2025 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Tue, Feb 25, 2025 11.26AM
jalandhar
translate:

हम CONSULTANT हैं मानव तस्कर नहीं, USA से DEPORT होकर आए एक भी व्यक्ति से हमारा कोई लेना-देना नहीं – अशोक भाटिया

PUBLISH DATE: 25-02-2025

ACOS के पदाधिकारियों ने डीसी से की मुलाकात, वास्तविक कारोबारियों के बीच लगातार हो रही रेड व चैकिंग को लेकर जताई चिंता


लाईसैंस रिन्युवल में हो रही देरी को लेकर लगाई गुहार, कहा हम सभी लाईसैंसधारक, नहीं करते कोई गलत काम


 


 



 


 


हाल ही के दिनों में हुई एक घटना ने पूरे विश्वपटल पर पंजाब (PUNJAB) की छवि धूमिल करने का काम किया। यह घटना थी अमेरिका (AMERICA) द्वारा अवैध (ILELGAL) रूप से रह रहे भारतियों के गिरफ्तार (ARREST) करके वापिस भारत (INDIA) डिपोर्ट (DEPORT) करना। और उन्हें अमृतसर एयरपोर्ट (AMRITSAR AIRPORT) पर उतारना। हालांकि पूरे विमान (PLANE) में अन्य राज्यों (STATES) के साथ संबधित लोग भी वापिस भेजे गए, मगर जिस प्रकार से विमान पंजाब में लैंड (LAND) हुए, उससे कहीं न कहीं पंजाब क साख (REPUTATION) को पूरे विश्व (WORLD) में खासा धक्का लगा।


 


271 TRAVEL AGENTS को लाईसैंस रिन्यु न करवाने को लेकर डीसी ने बताया कारण, देखें


 


 


https://fb.watch/xZmcXiG-rs/


 


इस घटना के बाद प्रदेश सरकार (STATE GOVERNMENT) एकदम से हरकत में आई और अवैध रूप से काम करने वाले जाली (FAKE) व ठग किस्म के ट्रैवल एजैंटों (TRAVEL AGENTS) के खिलाफ पूरे प्रदेश में एक बहुत बड़ी मुहिम शुरू की गई। जिसके अंतर्गत न केवल कई एजैटों के खिलाफ पर्चे (FIR) दर्ज किए गए, कई की गिरफ्तारियां भी हुईं। मगर साथ ही साथ ज़िला स्तर (DISTRICT LEVEL) पर लाईसैंसधारक (LIECENCE HOLDER) व गैरकानूनी ढंग से काम करने वाले सभी एजैंटों की चैकिंग (CHECKING) व रेड (RAID) का एक सिलसिला आरंभ हुआ। जिससे सही काम करने वाले वास्तविक कारोबारी भी काफी डर गए।



 


इसका जीता-जागता प्रमाण है मंगलवार को जालंधर की एक एसोसिएशन ACOS (ASSOCIATION OF CONSULTANTS FOR OVERSEAS STUDIES) के पदाधिकारी डीसी डा. हिमांशु अग्रवाल (DC JALANDHAR DR HIMNANSHU AGGARWAL) के साथ मुलाकात करने पहुंचे। इस अवसर पर प्रधान अशोक भाटिया, कमल भुंबला, आशीष आहुजा, सुखवविंदर नंदरा, परमजीत सिंह, वैंकटरमन, अरविंदर सिंह, जसपाल सिंह, सतबीर भाटिया, एमपी सिंह, भारत भूषण, चरणजीत सिंह आदि उपस्थित थे।



 


 


मीडिया (MEDIA) से बात करते हुए पदाधिकारियों (OFFIE BEARERS) ने कहा कि उनकी डीसी के साथ मीटिंग काफी बढ़िया माहौल में हुई। डीसी ने उन्हें आश्वसान दिया कि लाईसैंसधारक कारोबारियों (BUSINESSMEN) के साथ प्रशासन (ADMNISTRATION) की कोई लड़ाई नहीं है। जहां तक चैकिंग का सवाल है, तो वह केवल रूटीन चैकिंग (ROUTINE CHECKING) है। जिसके अंदर केवल एक्ट (ACT)  की पालना सुनिश्चित करना है।


 



 


मीटिंग के दौरान एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने डीसी को बताया कि पिछले कुछ दिनों से ज़िले मे जो रेड व चैकिंग मुहिम आरंभ की गई है, उससे उनकी एसोसिएशन के सदस्यों के बीच आतंक (PANIC) जैसा माहौल बन गया है। क्योंकि जब किसी दफ्तर में पुलिस आती है तो स्टाफ (STAFF) व ग्राहकों (CUSTOMERS) पर इसका बुरा प्रभाव पड़ता है। उन्हें लगता है कि शायद कारोबारी कुछ गलत काम कर रहे हैं, इसीलिए पुलिस आई है।


इसके साथ ही लाईसैंस रिन्यु (RENEW) न होने पर नोटिस (NOTICE) जारी किए जाने को लेकर भी डीसी के साथ विस्तार-पूर्वक बातचीत करके जानकारी प्रदान की गई, कि अधिकतर कारोबारियों ने समय रहते ही लाईसैंस रिन्युवल का आवेदन जमा करवा दिया था। मगर उनके दफ्तर से ही देरी हो रही है। इसके साथ ही कुछ लोग जिन्हें लाईसैंस रिन्यु करके दे भी दिया गया है, उनक नाम भी लिस्ट में दिया गया है। जिससे उनकी छवि को काफी नुक्सान पहुंचा है।