03:22 Mon, Mar 10, 2025 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Mon, Mar 10, 2025 11.26AM
jalandhar
translate:

डीसी ने 5 कानूनगो को सौंपा बतौर सब-रजिस्ट्रार का चार्ज, हाल ही में हुए तबादलों के बाद अब देखेंगे रजिस्ट्रेशन का कामकाज

PUBLISH DATE: 07-03-2025

प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से सरकार व रैवेन्यु अधिकारियों के बीच चल रहे गतिरोध पर मंगलवार उस समय विराम लगता दिखाई दिया था, जब सीए भगवंत मान के सभी रैवेन्यु अधिकारियों को शाम 5 बजे तक वापिस लौटने का आदेश जारी करने एवं उनकी जगह अन्य अधिकारियों से रजिस्ट्रेशन का काम करवाने के फैसले पर अडिग रहने के बाद पूरे पंजाब की तहसीलों में दोपहर के बाद  हालात बिल्कुल बदले हुए दिखाई दिए, एवं धीरे-धीरे पूरे प्रदेश के रैवेन्यु अधिकारियों ने कामकाज पर वापिल लौटना आरंभ कर दिया था।


हालांकि रजिस्ट्रेशन का काम शुरू हो गया था, मगर अगले दिन ही सरकार ने एक और बेहद कड़ा कदम उठाते हुए एक साथ 58 तहसीलदारों व 177 नायब तहसीलदारों के तबादले का आदेश जारी कर दिया था। इस आदेश की सबसे खास बात यह थी कि इतिहास में एक साथ इतनी बड़ी गिनती में तबादले और वह भी 200 से 250 किलोमीटर की दूरी पर किए गए थे। जिसको एक तरह से PUNISHMENT TRANSFER के तौर पर देखा जा रहा है।


इस आदेश के बाद खाली हुई जगह पर हर ज़िले के संबिधत डिप्टी कमिशनर को नए सब-रजिस्ट्रार कानूनगो व नायब तहसीलदारों के बीच से करने का आदेश दिया गया था। जिसकी पालना करते हुए जालंधर के डीसी डा. हिमांशु अग्रवाल ने शुक्रवार को एक आदेश जारी किया, जिसमें 5 कानूनगो को अलग-अलग जगह बतौर सब-रजिस्ट्रार चार्ज सौंपा गया।


इस आदेश के अनुसार मनमाेहन सिंह (कानूनगो फोल्ड़ीवाल) ने सब-रजिसट्रार-1 एवं अवनिंदर सिंह (दफ्तर कानूनगो जालंधर-1)  ने सब-रजिसट्रार-2 का कामकाज संभाल लिया।


 



 



 


पढ़ें डीसी द्वारा जारी आदेश की कापी