पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल: 10 IAS और 22 PCS अधिकारियों के हुए तबादले
पंजाब सरकार ने शुक्रवार को एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है, जिसमें 10 आईएएस और 22 पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। मुख्य सचिव केएपी सिन्हा ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। इस फेरबदल में कुछ सीनियर आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मेदारियां दी गई हैं।
- आईएएस विकास प्रताप- (1994 बैच) को 'एडिशनल चीफ सेक्रेटरी' और 'फाइनेंशियल कमिश्नर एक्साइज' के साथ-साथ 'गवर्नेंस रिफॉर्म और पब्लिक ग्रिवेंस' के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी का कार्यभार सौंपा गया है।
- आईएएस अलोक शेखर- (1994 बैच) को 'एडिशनल चीफ सेक्रेटरी कोऑपरेशन' का चार्ज दिया गया है।
- आईएएस अजॉय कुमार सिन्हा- (1996 बैच) को वित्त विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी के साथ-साथ 'न्यू एंड रिन्यूअल एनर्जी' के प्रिंसिपल सेक्रेटरी और 'पंजाब स्टेट ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड' के चेयरमैन का कार्यभार सौंपा गया है।
- अन्य महत्वपूर्ण परिवर्तनों में आईएएस कुमार राहुल (2000 बैच) को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के प्रशासनिक सचिव का कार्यभार दिया गया है।
पीसीएस अधिकारियों के तबादलों में:
- पीसीएस दलजीत कौर को पंजाब इन्फोटेक का अतिरिक्त प्रबंध निदेशक बनाया गया है।
- पीसीएस राकेश कुमार को जालंधर नगर निगम का अतिरिक्त आयुक्त नियुक्त किया गया है।
- पीसीएस अनमोल सिंह धालीवाल को एडीसी एसएएस नगर का कार्यभार दिया गया है।
- पीसीएस सुरिंदर सिंह को अमृतसर नगर निगम का अतिरिक्त आयुक्त बनाया गया है।
इस फेरबदल का उद्देश्य प्रशासन को अधिक प्रभावी बनाना और जिम्मेदारियों को बेहतर तरीके से संभालना है।
Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news