09:38 Sat, Dec 21, 2024 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Sat, Dec 21, 2024 11.26AM
jalandhar
translate:

पंजाब की नगर निगमों में इन उम्मीदवारों के हाथ लगी शानदार जीत, यहां देखें लाइव अपडेट

PUBLISH DATE: 21-12-2024

जालंधर में हाल ही में हुए चुनावों में आम आदमी पार्टी (AAP) ने महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। वार्ड नंबर 1 में AAP की परमजीत कौर ने जीत दर्ज की। कुल मिलाकर, AAP ने 5 वार्डों में विजय प्राप्त की। वहीं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 2 वार्डों में जीत हासिल की, और शिरोमणि अकाली दल ने 1 वार्ड में जीत दर्ज की। आजाद उम्मीदवारों ने भी प्रभावशाली प्रदर्शन किया, जहाँ 3 सीटों पर उनकी जीत हुई। नगर कौंसिल माछीवाड़ा में भी AAP ने अपनी मजबूत स्थिति दर्शायी है। 


जालंधर के वार्ड नंबर 4 से जागीर सिंह और वार्ड नंबर 80 से अश्वनी अग्रवाल ने AAP की तरफ से जीत हासिल की। कांग्रेस के बलराज ठाकुर वार्ड नंबर 32 में विजयी रहे। इसके अलावा, होशयारपुर के महलपुर नगर पंचायत में भी AAP का दबदबा देखने को मिला, जहाँ वार्ड नंबर 4, 5, 6, 7, और 9 पर आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल की। 


संगरूर के दिड़बा नगर पंचायत में 'आम' का कब्जा
- 13 वार्डों में से 11 वार्डों में आम आदमी पार्टी की जीत हुई।
- Ludhiana के वार्ड नंबर 79 में बीजेपी की उम्मीदवार बबनीत कौर ने जीत हासिल की।
- Jalandhar: वार्ड नंबर 24 में AAP अमित ढल्ल की जीत हुई।
- हंडिआया चुनाव के वार्ड नंबर 6 में AAP उम्मीदवार की जीते।


- जालंधर के वार्ड नंबर 78 में आम आदमी पार्टी के दीपक शारदा की जीत हुई।
- जालंधर के वार्ड नंबर 68 में आम आदमी पार्टी के अविनाश कुमार की जीत हुई।
- जालंधर के वार्ड नंबर 58 में आम आदमी पार्टी के मुनीश जीते तो वहीं राजन अंगुराल की हार हुई।
- जालंधर के वार्ड नंबर 28 में आम आदमी पार्टी के शैरी चड्ढा ने हासिल की जीत।
- जालंधर के वार्ड नंबर 57 में आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार कविता सेठी की जीत हुई।


अब तक वोटिंग की गिनती पर जालंधर में 9 वार्डों पर आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल की हैं और 1 वार्ड में कांग्रेस की जीत हुई। अब तक की गिनती में जालंधर में बीजेपी का खाता नहीं खुला है। 


जाब के पटियाला के नगर निगमों में 20 वार्डों में आम आदमी पार्टी की जीत हुई और 2 वार्डों पर कांग्रेस, 5 वार्डों पर  बाजपा ने जीत हासिल की है। तो वहीं 1 वार्ड में शिरोमणि अकाली दल की जीत हुई है।


- जालंधर के वार्ड नंबर 72 में आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार हीतेश ग्रेवाल की जीत हुई।


जालंधर में बीजेपी का खुला खाता


- वार्ड नंबर 64 पर बीजेपी के उम्मीदवार राजीव ढींगरा की जीत हुई। एक्स मेयर  राज को हराकर हासिल की जीत।


- अब तक वोटिंग की गिनती पर जालंधर में 9 वार्डों पर आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल की हैं और 1 वार्ड में कांग्रेस की जीत हुई। अब तक की गिनती में जालंधर में बीजेपी का खाता नहीं खुला है।