08:20 Thu, Dec 26, 2024 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Thu, Dec 26, 2024 11.26AM
jalandhar
translate:

PEMA की सदस्यता को लेकर गठित की गई मेंबरशिप कमेटी की पहली बैठक आयोजित नई सदस्यता को लेकर बनाए गए कायदे-कानून, सख्ती से होंगे लागू

PUBLISH DATE: 27-11-2024


 


PUNJAB JALANDHAR PEMA NEWS.....   पत्रकारों के हितों की रक्षा एवं उनकी समस्याओ के समाधान हेतु काम करने वाली पंजाब की सबसे बड़ी एसोसिएशन (ASSOCIATION) पेमा (PEMA) की सदस्यता अभियान (MEMBERSHIP DRIVE) एक बार फिर से कुछ समय के लिए शुरू किया गया है। कार्यकारणी द्वारा गठित मेंबरशिप कमेटी (MEMBERSHIP COMMITTEE) की पहली बैठक बुधवार को आयोजित की गई, जिसमें चेयरमैन (CHAIRMAN) कुमार अमित (HOT NEWS INDIA) एवं सीनियर पत्रकार गगन वालिया (KHABRISTAAN TV), हरीश शर्मा (ROZANA BHASKAR), राकेश गांधी (PUNJABI JAGRAN) और रमेश नैयर (JALANDHAR CITY LIVE) मौजूद थे। इस अवसर पर पेमा प्रधान सुंदरपाल विशेष रूप से उपस्थित रहे। मीटिंग (MEETING) के दौरान एसोसिएशन की सदस्यता (MEMBERSHIP) को लेकर कई नियम एवं कायदे कानून बनाए गए। साथ ही सर्वसमिति के साथ यह भी तय किया गया कि सभी नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा।


मीटिंग के बारे में जानकारी देते हुए पेमा प्रधान सुरेंद्र पाल ने बताया कि मेंबरशिप फीस (MEMBERSHIP FEES) के तौर पर पुराने सदस्य जिनकी मेंबरशिप रिन्यू (RENEW) होने वाली है उनसे ₹500 सालाना शुल्क (YEARLY FEES) लिया जाएगा। जबकि नए बनने वाले सदस्यों के लिए पहली बार सालाना शुल्क ₹1000 होगा। इसी के साथ डेस्क पर काम करने वाले पत्रकार साथी जो की फील्ड में नहीं जाते हैं उनके लिए नई मेंबरशिप के लिए फीस ₹500 शुल्क होगी। इसी के साथ महिलाओं एवं सीनियर सिटीजन (SENIOR CITIZEN) के लिए सदस्यता पूरी तरह से निशुल्क होगी।


बता दें कि प्रिंट एंड इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन (PRINT AND ELECTRONIC MEDIA ASSOCIATION) का सदस्या अभियान 31 दिसंबर 2024 तक खोला गया है। इसके लिये साथियों से यह भी निवेदन किया गया है कि अपनी दो फोटो व आवेदन पत्र लिखकर कृप्या सदस्य कमेटी के पास जमा करवायें। सदस्यता संबधी किसी भी तरह की जानकारी प्राप्त करने के लिए इन नंबरों पर संपर्क करें : 95179-00999,9877160000,+91 98555 59913,+91 884 7074446,98152 88483,+91 98768 87753


If any emergency 
Mr. Thapa +91 98153 26720