03:54 Thu, Dec 26, 2024 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Thu, Dec 26, 2024 11.26AM
jalandhar
translate:

धार्मिक सजा के तहत गले में तख्ती, हाथ में भाला पकड़ श्री अकाल तख्त साहिब पहुंचे सुखबीर बादल

PUBLISH DATE: 03-12-2024

अमृतसर: शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल, श्री अकाल तख्त साहिब में पेशी के दौरान सिंह साहिबानों द्वारा दी गई धार्मिक सजा के मुताबिक सेवा करने के लिए पहुंचे। उनके साथ अकाली दल के अन्य नेता भी सजा भुगतने के लिए यहां आए हैं। सुखबीर बादल ने सेवादारों वाली पोशाक पहनी हुई है और उनके गले में तख्ती और हाथ में बरछा भी है। हालांकि, उनके पांव में फ्रैक्चर होने की वजह से जत्थेदार के आदेश पर सुखबीर बादल को व्हीलचेयर पर बैठने की अनुमति दी गई है।


उनका धार्मिक कर्तव्य सुबह 9 से 10 बजे तक रहेगा, जिसमें वह श्री दरबार साहिब के बाहर घंटाघर के पास बर्तन साफ करेंगे और कीर्तन सुनेंगे। इसके बाद वह सुखमणि साहिब का पाठ करेंगे। अकाली दल के अन्य नेताओं को भी धार्मिक सजा दी गई है, जिसके तहत उन्हें 3 से 12 दिसंबर तक श्री दरबार साहिब में शौचालयों की सफाई, स्नान और लंगर सेवा करनी होगी। इसके बाद वह नितनेम और सुखमणि साहिब का पाठ भी करेंगे।