12:45 Fri, Jan 03, 2025 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Fri, Jan 03, 2025 11.26AM
jalandhar
translate:

Punjab News: पंजाब के बीजेपी जालंधर शहरी महामंत्री अशोक सरीन हिक्की ने चुनाव आयोग से की शिकायत, देखिए लेटर

PUBLISH DATE: 02-04-2024

Punjab News: पंजाब के बीजेपी जालंधर शहरी महामंत्री अशोक सरीन हिक्की ने चुनाव आयोग से शिकायत की है। शिकायत में लिखा गया है कि देश में लोकसभा चुनावों को लेकर देश में चुनाव आचार संहिता लगी हुई है। जिसको लेकर पूरे देश के शासनिक प्रशासनिक अधिकारियों को चुनाव आयोग के साफ एवं सीधे निर्देश है कि बिना पक्षपात और किसी भी राजनीतिक दल एवं राजनेता के दबाव में कोई भी कार्रवाई नहीं की जाएगी। जिससे किसी भी राजनीतिक दल एवं राजनेता को निजी चुनावी लाभ मिल सके। आपके ध्यान में लाना चाहते हैं कि हमारे जालन्धर नगर निगम के बिल्डिंग विभाग में लंबे समय से भ्रष्टाचार चर्म सीमा पर नेताओं एवं अधिकारियों की मिलीभुगत से चल रहा था। जिसके चलते सैंकड़ो अवैध निर्माण पिछले कुछ समय में नगर निगम अधिकारियों एवं आम आदमी पार्टी के नेताओं ने उक्त सभी अवैध निर्माण अवैध कलोनियां बनवाई हैं जिसको लेकर 400-500 से यादा अवैध निर्माणों की डिटेल भी नगर निगम के पास मौजूद है जिस पर कार्रवाई करने के नाम पर पिछले लंबे समय से नगर निगम के अधिकारी एवं राजनेता दबाव बनाकर लोगों से वसूली करते आ रहे हैं। हमारे जालन्धर शहर में अवैध निमार्णों पर कार्रवाई ना करने को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता व नगर निगम के अधिकारियों ने सरकारी रिकार्ड में दर्ज सभी शिकायतों को आधार बनाकर लोगों पर निगम का सरकारी एक्शन करवाने का दबाव बनाना शुरू कर दिया है कि आने वाले लोकसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी का समर्थन करें नहीं तो नगर निगम जालन्धर में दर्ज आप की शिकायत जिस पर लंबे समय से किसी प्रकार की कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है उस पर कानूनी कार्रवाई आप की बिल्डिगें गिराने की शुरू हो जाएंगी। इतना ही नहीं नगर निगम अधिकारियों एवं आम आदमी पार्टी के नेताओं ने मिल कर कुछ समय पहले सरकारी रिकार्ड में जिन अवैध इमारतों को सील करवाया था और बाद में खुद सैटिंग कर गैर कानूनी तरीके से उन सभी इमारतों की सरकारी सीलों की तुड़वाया या खुलवाया गया है उन सभी लोगों पर भी सीधे तौर पर नगर निगम के अधिकारी व आम आदमी पार्टी के नेता लोकसभा चुनावों में आप' पार्टी को समर्थन करने का दबाव सरकारी तंत्र का इस्तमेमाल करके बना रहे हैं।



हमारी आपसे विक्रम प्रार्थना है कि तुरंत नगर निगम जालन्धर व पुड्डा में मौजूद हर प्रकार के अवैध निर्माणों की सारी डिटेल को जब्त करवा उस पर जालन्धर नगर निगम से हटाकर किसी भी अन्य प्रमुख आई.ए. ऐस. अधिकारियों की टीम को तैनात करवाएं जो इस बात की भी जांच करे कि हारों शिकायतें आने के बावजूद चुनाव आचार संहिता लगने से पहले इन अवैध निर्माणों की पर क्यों कार्रवाई नहीं की जा रही थी और अब चिनहित कर के आम आदमी पार्टी के नेताओं की सुविधा के अनुसार पिक एंड चूस कर नगर निगम कार्रवाई क्यों कर रहा है। इस बात की भी जांच होनी चाहिए कि नगर निगम के अधिकारीयों ने शिकायतें आने के बावजूद इतने लंबे समय तक अवैध निर्माणों की फाईलों को क्यों दबाकर रखा था। इसलिए अवैध निर्माणों से संबधित सभी इलाका अधिकारियों की भूमिका पर भी सख्त कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए। जो पहले निजी हितों के कारण चुप करके बैठे रहे और अब आम आदमी पार्टी के नेताओं के कहने पर आम आदमी पार्टी का समर्थन करने वाले दुकानदार, बिल्डरों व आम लोगों पर दबाव बनाकर उनको आम आदमी पार्टी से जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। जिसके चलते हमारी भाजपा पार्टी के साथ जोड़कर अख़बारों में खबरे प्रकाशित हो रही है जिसके कारण हम पर बेवजह इलाम लगाकर राजनीतिक लाभ लेने का प्रयास किया जा रहा है। जिसको तुरंत रोका जा सके और अपनी सुविधा के अनुसार पिक एंड चूस करके की जा रही अवैध निर्माणों पर कार्रवाई शिकायत के नंबरों महीने व दिन अनुसार पुरानी एवं नई शिकायतों की सूची तैयार कर बिना पक्षपात के कार्रवाई क्रम अनुसार हो सके।



दरअसल 'आप' छोड़कर भाजपा में शामिल हुए वैस्ट के सीनियर नेता के करीबी की न्यू राज नगर, बस्ती बावा खेल में बन रही कालोनी को आज नगर निगम द्वारा ध्वस्त कर दिया गया। इस कार्रवाई के दौरान 50 के करीब दुकानों के शुरूआती ढांचे व एक कोठी को गिरा दिया गया है जिससे कालोनी काटने वाले का भारी नुक्सान हुआ है।


 यह कालोनी वैस्ट विधानसभा हलके के अन्तर्गत आती है जिसपर डिच मशीन से कार्रवाई हुई है। इस कालोनी में कई तरह की खामियां होने के बावजूद निगम अधिकारियों द्वारा कालोनी की तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा था लेकिन उक्त नेता के 'आप' छोड़ने के चलते निगम अधिकारी हरकत में आए और इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।