पंजाब बंद: किसान इमरजेंसी वाहनों को ही देंगे रास्ता, शाम 4 बजे तक चलेगा धरना
पंजाब में किसानों द्वारा आज बुलाए गए बंद के कारण लोगों की परेशानियाँ बढ़ सकती हैं। सुबह 7 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक चलने वाले इस धरने के चलते हाईवे बंद रहेंगे, जिससे निकलने वाले यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। किसानों ने आम जनता से अपील की है कि वे इस बंद का समर्थन करें।
किसानों का धरना विभिन्न स्थानों पर होगा, जैसे खरड़, डेराबस्सी, सरमीणी, दप्पर टोल प्लाजा, बरवाला चौक, भांखरपुर और मैकडोनाल्ड के पास, जिससे यातायात जाम की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। जिला मोहाली में खरड़, मोहाली, घडुआं, माजरी ब्लाकों को पूर्ण रूप से बंद रखा जाएगा। यदि किसी इमरजेंसी वाहन को समस्या का सामना करना पड़ता है, तो उसे निकालने की व्यवस्था की जाएगी।
किसान नेताओं ने व्यापार मंडल मोहाली के महासचिव से मुलाकात कर बंद के समर्थन की अपील की है। उन्होंने धरने में किसानों, मजदूरों, व्यापारियों और ट्रांसपोर्टर्स से भागीदारी की उम्मीद जताई है। खरड़ में हुई बैठक में भारतीय किसान यूनियन के प्रतिनिधियों ने अपनी तैयारियों को साझा किया है।
रेलवे ने आंदोलन के चलते यात्रियों की असुविधा को कम करने के लिए कुछ कदम उठाए हैं। 163 ट्रेनों को रद्द किया गया है और यात्रियों को रिफंड की सुविधा प्रदान करने के लिए विभिन्न स्टेशनों पर अतिरिक्त काउंटर लगाए गए हैं। रेलवे ने यह सुनिश्चित किया है कि यात्रियों को बुनियादी सुविधाएं जैसे चाय-पानी और खानपान की व्यवस्था मिले।
Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news