Bathinda हादसे पर PM Modi और CM Mann ने जताया दुख, 2 लाख रुपए मुआवजा देने का किया ऐलान
पंजाब के बठिंडा में हुई एक भयानक बस दुर्घटना के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख व्यक्त किया है। बठिंडा हादसे को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख व्यक्त किया है और मृतकों के परिवारों के लिए 2-2 लाख व घायलों को 50-50 हजार रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO India) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर पोस्ट कर लिखा, ''पंजाब के बठिंडा में बस दुर्घटना में लोगों की मौत से दुखी हूं। अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना, घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
यह हादसा सरदूलगढ़ से बठिंडा की ओर जा रही एक प्राइवेट बस के गंदे नाले में गिरने के कारण हुआ। मौके पर पहुंचकर डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि इस दुर्घटना में कुल 46 यात्री शामिल थे। इनमें से आठ लोगों को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि अन्य को स्थानीय अस्पतालों में इलाज के लिए भेजा गया है। उपायुक्त ने बताया कि मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, और जैसे ही जानकारी मिलेगी, उसे समय पर साझा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले के अधिकारियों ने जनता की सहायता के लिए एक कंट्रोल रूम स्थापित किया है, जिसके मोबाइल नंबर 97801-00498 और 96468-15951 हैं।
इसी के साथ बठिंडा में हुए इस हादसे पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी दुख व्यक्त किया है। उन्होंने 'X' पर लिखा, "बठिंडा के तलवंडी साबो रोड पर स्थित लसाड़ा ड्रेन में एक निजी बस के हादसाग्रस्त होने की दुखदाई खबर मिली। प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है। घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है, और बचावकार्य जारी है।"
Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news