06:20 Fri, Dec 27, 2024 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Fri, Dec 27, 2024 11.26AM
jalandhar
translate:

''मेरा वार्ड ही मेरा परिवार है'' हरशरण कौर हैप्पी ने वार्ड विकास कार्यों की निरंतरता का दिया आश्वासन

PUBLISH DATE: 11-12-2024

जालंधर: कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी हरशरण कौर हैप्पी ने वार्ड नंबर 35 के विकास कार्यों को लेकर सकारात्मक संदेश दिया है। उन्होंने वार्डवासियों से अपने समर्पण की अपील करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में विकास की कोई कमी नहीं आई है। हरशरण कौर ने उल्लेख किया कि उन्होंने अपने कार्यकाल में वार्ड की लगभग सभी सड़कों का जीर्णोद्धार किया है और वार्डवासियों को सरकार द्वारा मिलने वाली हर सुविधा मुहैया कराई है। उन्होंने कहा, "मेरा वार्ड ही मेरा परिवार है और मैं अपने वार्डवासियों के हर सुख-दुख का साथी हूं।"


कोरोना संकट के दौरान, उन्होंने अपने वार्ड में राशन और दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए पूरी कोशिश की। साथ ही, उन्होंने पार्कों का सौंदर्यीकरण और आधुनिक जिम की सुविधाएं प्रदान करने का भी जिक्र किया। हरशरण ने वार्डवासियों को आश्वासन दिया है कि उनके विकास कार्य निरंतर जारी रहेंगे और उन्हें विश्वास है कि उनके समर्पण को देखकर लोग इस बार फिर से उन्हें सेवा का अवसर देंगे। उनकी अपील पर वार्ड के निवासियों ने उन्हें समर्थन देने का वादा किया है। इस मौके पर हरशरण कौर ने कहा, "हम सब मिलकर वार्ड के विकास को आगे बढ़ाने का प्रयास करते रहेंगे।"