03:35 Sat, Jul 12, 2025 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Sat, Jul 12, 2025 11.26AM
jalandhar
translate:

लायंस क्लब जालंधर ने दो मेधावी छात्रों को 40 हज़ार रूपऐ देकर की आर्थिक मदद

PUBLISH DATE: 10-07-2025

जालंधर, 10 जुलाई : लायंस क्लब जालंधर ने सेवा के प्रकल्पों की लड़ी को आगे बढ़ाते हुए प्रधान प्रभजोत सिंह सिद्दू की अगुवाई में गुरू पूर्णिमा के दिवस पर दो जरूरतमंद मेधावी छात्रों को पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता के रूप में 40 हज़ार रूपऐ भेंट किए। इस प्रोजेक्ट में जॅयांट सचिव मोहित सलूजा द्वारा अपना सहयोग प्रदान किया गया। 


क्लब प्रधान प्रभजोत सिंह सिद्दू ने इस अवसर पर आए हूए सभी सदस्यों का धन्यवाद करते हुए कहा, कि आज गुरू पूर्णिमा का दिन है। और इस शुभ दिवस पर हम अपने गुरू महाराज को प्रणाम करते हैं, एवं आज का प्रोजैक्ट उनको समर्पित करते हैं।


इस अवसर पर पूर्व प्रधान हरभजन सिंह सैनी व ललतेश भसीन ने आपने संबोधन में कहा कि समाज में कुछ ऐसे बच्चे होते हैं जिन्हें पढ़ने की ललक और चाहत तो है, किन्तु आर्थिक अभाव की बजह से पढ़ नहीं पाते और हमारी लायंस क्लब जालंधर ऐसे होनहार बच्चों को प्रोत्साहित करती है और प्रयास करती है कि पढ़ाई में आर्थिक रुकावट ना हो। इसलिए समय-समय पर ऐसे प्रोजेक्ट्स करती रहती है।


इस अवसर पर लायन डाक्टर अमरजीत सैनी जो कि लायंस क्लब जालंधर की तरफ से ईंटरनेशनल कन्वेैंशन में शामिल होने अमरीका जा रहे हैं उन्हें विशेष तौर पर शुभकामनाऐं देते हुए विदा किया।


इस अवसर पर अन्यों के इलावा पूर्व प्रधान ललतेश भसीन, हरभजन सिंह सैनी,उप प्रधान अशवनी मल्होत्रा,पीआरओ सुरेंद्र सिंह, ज्वाईंट सैक्रेटरी जगन नाथ सैनी,मोहित सलूजा, साहिल अरोड़ा, सीनियर लांयन सदस्य डाक्टर अमरजीत सैनी, हर्षवर्धन शर्मा, ऐ के बहल, सेवा सिंह, रमेश कुमार कश्यप,बलकार सिंह सैनी,त्रिलोचन सिंह छाबड़ा,ऐडवोकेट जे पी सिंह  व अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।