06:25 Tue, Jan 21, 2025 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Tue, Jan 21, 2025 11.26AM
jalandhar
translate:

जालंधर: वंडरलैंड पार्क को मिली बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस द्वारा की जा रही जांच 

PUBLISH DATE: 31-12-2024

जालंधर में न्यू ईयर के जश्न के मद्देनजर पुलिस अलर्ट पर है। हाल ही में वंडरलैंड पार्क को लेकर एक गंभीर खबर आई है, जिसमें बताया गया है कि पार्क को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। सूत्रों के अनुसार, एक पत्र में 31 दिसंबर को वंडरलैंड में होने वाले न्यू ईयर के जश्न के दौरान विस्फोट करने की चेतावनी दी गई है, जिससे सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है। 


इस मामले में जालंधर ग्रामीण पुलिस के एसएसपी हरकमलप्रीत सिंह खख ने कहा कि लोगों को डरने की जरूरत नहीं है, यह केवल अफवाह फैलाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस पूरी तरह से सतर्क है और इस धमकी के संबंध में वंडरलैंड में सुबह से ही जांच-पड़ताल कर रही है। अब तक की जांच के दौरान किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि नहीं पाई गई है।