06:15 Fri, Jan 03, 2025 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Fri, Jan 03, 2025 11.26AM
jalandhar
translate:

भारतीय हाकी के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने DC डॉ. हिमांशु अग्रवाल को भेंट की हॉकी स्टिक 

PUBLISH DATE: 29-10-2024

जालंधर: भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने आज जालंधर के डिप्टी कमिश्नर डाॅ. हिमांशु अग्रवाल से मुलाकात की।इस मौके पर कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने डाॅ. हिमांशु अग्रवाल को अपनी हस्ताक्षरित हॉकी स्टिक भेंट की । 



कैप्टन हरमनप्रीत सिंह ने कहा कि डाॅ. हिमांशु अग्रवाल जहां अपनी सेवाएं बखूबी निभा रहे हैं, वहीं सुरजीत हॉकी सोसायटी के अध्यक्ष भी हैं, उनके नेतृत्व में 41वां सुरजीत हॉकी टूर्नामेंट नई ऊंचाइयों को छूते हुए सफलतापूर्वक संपन्न हुआ है।   उन्होंने कहा कि जिस तरह से उन्होंने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और टूर्नामेंट का अच्छे से आयोजन किया, उसके लिए डॉ. अग्रवाल बधाई के पात्र हैं। इस अवसर पर डाॅ. हिमांशु अग्रवाल ने हॉकी स्टिक देने के लिए कप्तान हरमनप्रीत सिंह को धन्यवाद दिया और कहा कि कप्तान द्वारा हस्ताक्षरित यह स्टिक मेरे लिए एक अनमोल उपहार है और मैं इसे बहुत संभालकर रखूंगा।   उन्होंने कहा कि कप्तान हरमनप्रीत के नेतृत्व में भारतीय हॉकी टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है और हरमनप्रीत अपने खेल के दम पर भारत को बड़ी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभा रही हैं । उन्होंने कहा कि मेरी शुभकामनाएं कप्तान हरमनप्रीत सिंह और पूरी भारतीय टीम के साथ हैं ।  आपको बता दें कि कप्तान हरमनप्रीत सिंह के नेतृत्व में भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीता और एशियाई चैंपियन ट्रॉफी पर भी कब्जा किया।