IAS Chandrajyoti Singh: सिर्फ 22 साल की उम्र में बन गईं IAS , जानिए चंद्रज्योति सिंह की सफलता का राज
IAS Chandrajyoti Singh: यूपीएससी सीएसई की परीक्षा पहले ही प्रयास में क्रैक करके चंद्रज्योति ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। चंद्रज्योति ने साल 2019 की यूपीएससी सीएसई की परीक्षा में सफलता हासिल की।UPSC CSE की परीक्षा में चंद्रज्योति ने ऑल इंडिया 28वीं रैंक हासिल की, जिसके बाद उन्हें भारतीय प्रशासनिक सेवा के लिए चयनित किया गया। यूपीएससी सीएसई की तैयारी से पहले चंद्रज्योति ने अपना ग्रेजुएशन दिल्ली विश्वविद्यालय से पूरा किया।
चंद्रज्योति ने दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से हिस्ट्री ऑनर्स में ग्रेजुएशन कंप्लीट किया। माता-पिता के सेना में होने की वजह से चंद्रज्योति की शुरुआती पढ़ाई कई शहरों में हुई। वे बचपन से ही पढ़ाई में तेज थीं।चंद्रज्योति मूल रूप से पंजाब की रहने वाली हैं। उन्होंने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे अंक हासिल किए थे। चंद्रज्योति की सफलता की खास बात यह रही कि उन्होंने ग्रेजुएशन के बाद केवल एक साल की तैयारी में यूपीएससी सीएसई की परीक्षा क्रैक कर ली।
चंद्रज्योति ने यूपीएससी सीएसई की परीक्षा को अपने पहले प्रयास में महज 22 साल की उम्र में क्रैक करके नया मुकाम हासिल किया।यूपीएससी सीएसई की परीक्षा पहले ही प्रयास में क्रैक करके चंद्रज्योति ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। चंद्रज्योति ने साल 2019 की यूपीएससी सीएसई की परीक्षा में सफलता हासिल की।
UPSC CSE की परीक्षा में चंद्रज्योति ने ऑल इंडिया 28वीं रैंक हासिल की, जिसके बाद उन्हें भारतीय प्रशासनिक सेवा के लिए चयनित किया गया। यूपीएससी सीएसई की तैयारी से पहले चंद्रज्योति ने अपना ग्रेजुएशन दिल्ली विश्वविद्यालय से पूरा किया।चंद्रज्योति ने दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से हिस्ट्री ऑनर्स में ग्रेजुएशन कंप्लीट किया। माता-पिता के सेना में होने की वजह से चंद्रज्योति की शुरुआती पढ़ाई कई शहरों में हुई। वे बचपन से ही पढ़ाई में तेज थीं।
चंद्रज्योति मूल रूप से पंजाब की रहने वाली हैं। उन्होंने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे अंक हासिल किए थे। चंद्रज्योति की सफलता की खास बात यह रही कि उन्होंने ग्रेजुएशन के बाद केवल एक साल की तैयारी में यूपीएससी सीएसई की परीक्षा क्रैक कर ली।चंद्रज्योति ने यूपीएससी सीएसई की परीक्षा को अपने पहले प्रयास में महज 22 साल की उम्र में क्रैक करके नया मुकाम हासिल किया।
Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news