12:23 Wed, Feb 05, 2025 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Wed, Feb 05, 2025 11.26AM
jalandhar
translate:

IAS Chandrajyoti Singh: सिर्फ 22 साल की उम्र में बन गईं IAS , जानिए चंद्रज्योति सिंह की सफलता का राज

PUBLISH DATE: 30-03-2024

IAS Chandrajyoti Singh: यूपीएससी सीएसई की परीक्षा पहले ही प्रयास में क्रैक करके चंद्रज्योति ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। चंद्रज्योति ने साल 2019 की यूपीएससी सीएसई की परीक्षा में सफलता हासिल की।UPSC CSE की परीक्षा में चंद्रज्योति ने ऑल इंडिया 28वीं रैंक हासिल की, जिसके बाद उन्हें भारतीय प्रशासनिक सेवा के लिए चयनित किया गया। यूपीएससी सीएसई की तैयारी से पहले चंद्रज्योति ने अपना ग्रेजुएशन दिल्ली विश्वविद्यालय से पूरा किया।


Remarkable journey of IAS Chandrajyoti Singh who cracked UPSC in first  attempt at 22


चंद्रज्योति ने दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से हिस्ट्री ऑनर्स में ग्रेजुएशन कंप्लीट किया। माता-पिता के सेना में होने की वजह से चंद्रज्योति की शुरुआती पढ़ाई कई शहरों में हुई। वे बचपन से ही पढ़ाई में तेज थीं।चंद्रज्योति मूल रूप से पंजाब की रहने वाली हैं। उन्होंने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे अंक हासिल किए थे। चंद्रज्योति की सफलता की खास बात यह रही कि उन्होंने ग्रेजुएशन के बाद केवल एक साल की तैयारी में यूपीएससी सीएसई की परीक्षा क्रैक कर ली।


IAS officer Chandrajyoti Singh cracked UPSC at 22 in first attempt; know  her preparation strategy


चंद्रज्योति ने यूपीएससी सीएसई की परीक्षा को अपने पहले प्रयास में महज 22 साल की उम्र में क्रैक करके नया मुकाम हासिल किया।यूपीएससी सीएसई की परीक्षा पहले ही प्रयास में क्रैक करके चंद्रज्योति ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। चंद्रज्योति ने साल 2019 की यूपीएससी सीएसई की परीक्षा में सफलता हासिल की।


IAS Officer Chandrajyoti Singh's Journey To Cracking UPSC At 22


UPSC CSE की परीक्षा में चंद्रज्योति ने ऑल इंडिया 28वीं रैंक हासिल की, जिसके बाद उन्हें भारतीय प्रशासनिक सेवा के लिए चयनित किया गया। यूपीएससी सीएसई की तैयारी से पहले चंद्रज्योति ने अपना ग्रेजुएशन दिल्ली विश्वविद्यालय से पूरा किया।चंद्रज्योति ने दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से हिस्ट्री ऑनर्स में ग्रेजुएशन कंप्लीट किया। माता-पिता के सेना में होने की वजह से चंद्रज्योति की शुरुआती पढ़ाई कई शहरों में हुई। वे बचपन से ही पढ़ाई में तेज थीं।


Chandrajyoti Singh's remarkable journey from Indian Army to civil services  excellence - Daijiworld.com


चंद्रज्योति मूल रूप से पंजाब की रहने वाली हैं। उन्होंने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे अंक हासिल किए थे। चंद्रज्योति की सफलता की खास बात यह रही कि उन्होंने ग्रेजुएशन के बाद केवल एक साल की तैयारी में यूपीएससी सीएसई की परीक्षा क्रैक कर ली।चंद्रज्योति ने यूपीएससी सीएसई की परीक्षा को अपने पहले प्रयास में महज 22 साल की उम्र में क्रैक करके नया मुकाम हासिल किया।