06:53 Fri, Dec 13, 2024 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Fri, Dec 13, 2024 11.26AM
jalandhar
translate:

जालंधर से फर्जी पासपोर्ट बनवाकर अब डंकी लगाकर अमेरिका पहुंच रहे गैंगस्टर, भारतीय एजेंसियों के लिए बनी बड़ी समस्या

PUBLISH DATE: 29-11-2024

नई दिल्ली: भारत में सक्रिय गैंगस्टर अब अपने अपराधों को अमेरिका तक पहुंचा रहे हैं। अब तक ये गैंगस्टर ज्यादातर कनाडा और खाड़ी देशों तक ही सीमित थे, लेकिन अब यह अमेरिका को अपना नया ठिकाना बन रहे है। दुबई से डिपोर्ट किए गए लारेंस बिश्नोई गैंग के एक शूटर ने पुलिस को बताया कि अब भारतीय गैंगस्टर फर्जी पासपोर्ट पर 'डंकी रूट' (एक गैरकानूनी मार्ग) से अमेरिका पहुंच रहे हैं।


गैंगस्टर हर्ष उर्फ चिंटू ने बताया कि वह जालंधर (पंजाब) से फर्जी पासपोर्ट बनवाने के बाद भारत से शारजहां, फिर बाकू और यूरोप होते हुए अमेरिका पहुंचा। इसके अलावा, लारेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़, अनमोल बिश्नोई, मोंटी मान जैसे कई अपराधी भी इसी रूट से अमेरिका में पहुंचे हैं। आपको बता दे कि अमेरिका में ये गैंगस्टर अब भारत में गंभीर अपराध कर रहे हैं और भारतीय एजेंसियों के लिए यह एक बड़ी समस्या बन गई है, क्योंकि अमेरिका आमतौर पर अपने यहां के वांछित अपराधियों को भारत को सौंपने में ज्यादा सहयोग नहीं करता।