06:33 Thu, Jan 02, 2025 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Thu, Jan 02, 2025 11.26AM
jalandhar
translate:

पंजाब बंद के चलते हाईवे किए गए जाम, 52 ट्रेने हुई रद्द, बसों का चक्का जाम, बाजार और पेट्रोल पंप बंद

PUBLISH DATE: 30-12-2024

पंजाब (PUNJAB) में आज व्यापक स्तर पर 'पंजाब बंद' (PUNJAB BAND) का आयोजन किया गया है, जहां किसान (FARMERS) संगठनों द्वारा फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर गारंटी कानून समेत 13 विभिन्न मांगों के समर्थन में यह हड़ताल की जा रही है। सुबह 7 बजे से ही किसानों ने अमृतसर-दिल्ली (AMRITSAR-DELHI) और जालंधर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग (JALANDHAR-DELHI NATIONAL HIGHWAY) को जाम कर दिया है, जिसके चलते यातायात पूरी तरह से प्रभावित हुआ है। किसान नेता सरवण पंधेर (FARMER LEADER SARWAN SINGH PANDHER) ने आश्वासन दिया है कि इमरजेंसी (EMERGENCY) सेवाओं को बाधित नहीं किया जाएगा, और इस दौरान अगर किसी की परीक्षा (EXAMS) या इंटरव्यू (INTERVIEW) है, तो उसे भी रोका नहीं जाएगा। पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ (PUNJAB UNIVERSITY CHANDIGARH) समेत अन्य विश्वविद्यालयों ने आज होने वाले सभी एग्जाम स्थगित कर दिए हैं। 


राज्य के विभिन्न जिलों में पुलिस (POLICE) और प्रशासनिक अधिकारी अलर्ट मोड (ALERT MODE) पर हैं। जालंधर (JALANDHAR) में नेशनल हाईवे (NATIONAL HIGHWAY) पर स्थित इंडियन ऑयल (INDIAN OIL) का पेट्रोल पंप (PETROL PUMP) भी बंद कर दिया गया है। पटियाला (PATIALA) में बस स्टैंड (BUS STAND) पर बसों का चक्का जाम हो गया है, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। किसान संगठनों, व्यापार मंडलों और शिरोमणि अकाली दल (SAD) के नेताओं ने पटियाला के राजपुरा में प्रमुख चौक को पूर्ण रूप से बंद कर दिया है, केवल एंबुलेंस (AMBULANCE) को गुजरने की अनुमति दी जा रही है। इस बंद का समर्थन धार्मिक और सामाजिक संगठनों, कर्मचारियों, व्यापारियों और जत्थेबंदियों द्वारा किया गया है। इसके परिणामस्वरूप वंदेभारत समेत 52 ट्रेनें (52 RAINS) रद्द की गई हैं और 22 ट्रेन (22 TRINS) के रूट बदल दिए गए हैं।