पंजाब में बढ़ती ठंड के चलते स्कूलों में बढ़ाई गई छुट्टियां, जानिए कब खुलेंगे स्कूल
पंजाब में बढ़ती ठंड के चलते स्कूलों में छुट्टियों को बढ़ा दिया गया है। शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार, पहले 24 दिसंबर से 31 दिसंबर तक छुट्टियां निर्धारित की गई थीं, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 7 जनवरी तक कर दिया गया है। सभी सरकारी और निजी स्कूल 8 जनवरी से खुलेंगे। राज्य में मौजूदा मौसम के हालात को देखते हुए, खासकर चक्रवाती तूफान के प्रभाव से बढ़ते कोहरे और शीतलहर के कारण ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग की चेतावनी के मुताबिक, विजिबिलिटी में काफी कमी आ सकती है, जिससे ट्रैफिक भी प्रभावित हो रहा है। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के कारण पंजाब और चंडीगढ़ में ठंड का असर बढ़ रहा है। आज पंजाब के कई जिलों में न्यूनतम तापमान ने गुरदासपुर में 5 डिग्री, फरीदकोट में 6.8 डिग्री, बठिंडा में 7.2 डिग्री और अमृतसर में 7.3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, अधिकतम तापमान 11 से 13 डिग्री के बीच रिकार्ड किया गया है।
Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news