30 दिसंबर 2024 को पंजाब में DC ऑफिस रहेंगे बंद, किसान जत्थेबंदी का समर्थन, पढ़े पूरी ख़बर
पंजाब में भारतीय किसान यूनियन एकता की ओर से किसानों की मांगों के समर्थन में 30 दिसंबर 2024 को राज्य के सभी जिला कलेक्टर (DC) कार्यालय बंद रखने की घोषणा की गई है। किसान जत्थेबंदी के नेता सरदार जगजीत सिंह डल्लेवाल ने इस संबंध में जानकारी दी।
किसान संगठनों के द्वारा किए गए इस बंद का लक्ष्य किसानों के अधिकारों के लिए संघर्ष को और मजबूती प्रदान करना है। सभी DC कार्यालयों के कर्मचारी इस दिन कार्यस्थल नहीं आएंगे और किसान जत्थेबंदी का समर्थन करते हुए अपने-अपने दफ्तरों को बंद रखेंगे।
किसान संगठनों का ये कदम उनके हक और क़ानूनों के लिए लड़ाई में एक प्रमुख कदम है। सभी कर्मचारियों और जनता से अनुरोध है कि वे इस आंदोलन में समर्थन दें और किसानों की आवाज बनें।
किसानों की इस मुहिम का उद्देश्य उनकी आवाज को उठाना और उन्हें न्याय दिलाना है। आगामी 30 दिसंबर को किसानों की एकजुटता देखने को मिलेगी।
Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news