06:13 Tue, Jan 21, 2025 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Tue, Jan 21, 2025 11.26AM
jalandhar
translate:

Breaking: अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबीयत गंभीर, डॉक्टरों ने जताई चिंता

PUBLISH DATE: 07-01-2025

खनौरी बॉर्डर से एक चिंताजनक खबर सामने आई है। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल, जो पिछले 42 दिनों से किसानों की मांगों को लेकर अनशन पर बैठे हैं, उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, उनका ब्लड प्रेशर खतरनाक स्तर तक गिरकर 85/56 तक पहुंच गया है, जबकि उनकी पल्स रेट मात्र 42 बीट्स प्रति मिनट हो गई थी।


घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद डॉक्टरों की एक टीम ने उन्हें प्राथमिक मेडिकल सहायता प्रदान की। हालांकि, उनकी तबीयत में सुधार आने से पहले लगभग एक घंटे तक उनकी स्थिति बेहद गंभीर बनी रही। डॉक्टरों ने उनकी स्वास्थ्य स्थिति को देखते हुए चेतावनी दी है कि उनके साथ किसी भी समय अप्रत्याशित घटना हो सकती है।