09:29 Wed, Feb 12, 2025 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Wed, Feb 12, 2025 11.26AM
jalandhar
translate:

Ips Officer Akshat Kaushal Story: जब एक पत्रकार ने किया UPSC क्रैक, जानिए आईपीएस अफसर Akshat Kaushal की कहानी

PUBLISH DATE: 24-03-2024

Ips Officer Akshat Kaushal Story: अक्षत कौशल ने 2017 में Union Public Service Commission (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा पास की थी।


 



उन्होंने अपनी 12वीं के बाद इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग में अध्ययन किया। 


 



 


इसके बाद, उन्होंने Indian Institute of Mass Communication (IIMC) से अंग्रेजी जर्नलिज्म में पीजी डिप्लोमा हासिल किया। 


 



उन्होंने अपनी करियर के दौरान बिजनेस स्टैंडर्ड (Business Standard) में स्पेशल कॉरेस्पोंडेंट के रूप में काम भी किया है।


 



UPSC की तैयारी के दौरान, अक्षत कौशल को 4 बार असफलता का सामना करना पड़ा। यह परीक्षा भारतीय सिविल सेवा (Indian Civil Services) में शामिल होने के लिए एक मान्यता प्राप्त परीक्षा है, और इसे कठिन माना जाता है। 


 



अक्षत को तैयारी के दौरान कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, लेकिन वे निरंतर प्रयास करते रहे और अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए कामयाब हुए। उनकी मेहनत, संघर्ष और समर्पण ने उन्हें UPSC परीक्षा में सफलता दिलाई