लायंस क्लब की "फूड फार हंगर" मुहिम के अंतर्गत लायंस भवन में जरूरतमंद परिवारों को भेंट किया गया राशन
लायंस क्लब जालंधर (LIONS CLUB JALANDHAR) ने मानवता की सेवा की दिशा में एक कदम और बढ़ाते हुए लायंस क्लब इंटरनेशनल (LIONS CLUB INTERNATIONAL) की "फूड फार हंगर" (FOOD FOR HUNGER) मुहिम के अंतर्गत लाजपत नगर (LAJPAT NAGAR) स्थित लायंस भवन (LIONS BHAWAN) में दो जरूरतमंद परिवारों को राशन भेंट किया। इस कार्यक्रम की अगुआई सीनियर वाईस प्रधान प्रभजोत सिद्धू (PRABJOT SIDHU) ने की। इस मौके पर लायंस क्लब के सिलाई सेंटर की लड़कियों ने द्वारा सिलाई किए गए कपड़े मुख्य मेहमान अमरजीत कौर (AMARJIT KAUR) और रमनदीप कौर (RAMANDEEP KAUR) को प्रस्तुत किए। अमरजीत कौर ने इस प्रोजेक्ट (PROJECT) की सराहना करते हुए कहा कि यह महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
उप प्रधान अश्वनी मल्होत्रा (ASHWANI MALHOTRA) ने कहा कि "अन्न दान महादान" है और लायंस क्लब इंटरनेशनल फूड फार हंगर (FOOD FOR HUNGER) के सर्विस प्रोजेक्ट्स के लिए विश्व में अग्रणी है। उन्होंने बताया कि हर इंसान को समाज में दीन-दुखियों की मदद के लिए आगे आना चाहिए और हमारा क्लब हमेशा जरूरतमंदों की सहायता के लिए तत्पर रहता है। प्रभजोत सिद्धू (PRABJOT SIDHU) ने सभी के सहयोग की अपील करते हुए कहा कि हम सब मिलकर इस नेक कार्य को आगे बढ़ाएंगे। इस कार्यक्रम में अश्वनी मल्होत्रा, लायंस लेडी रमनदीप कौर, अमरजीत कौर, मेडम ज्योति, सचिव गुलशन अरोड़ा, कोषाध्यक्ष जगन नाथ सैनी, पीआरओ सेवा सिंह, अरुण वशिष्ट, ए के बहल, खुशपाल सिंह, गुरदीप सिंह ठुकराल, त्रिलोचन सिंह छाबड़ा, जसवंत सिंह और अन्य सदस्य उपस्थित थे।
Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news