10:15 Wed, Feb 05, 2025 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Wed, Feb 05, 2025 11.26AM
jalandhar
translate:

पंजाब में दर्दनाक हादसा, बोलेरो गाड़ी और ट्राली में हुई जबरदस्त टक्कर, 19 लोग घायल

PUBLISH DATE: 02-12-2024

पंजाब के नवांशहर जिले में सोमवार सुबह एक गंभीर सड़क हादसा हुआ। रायो-जाडला रोड पर गांव सजावलपुर के पास एक बोलैरो पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर एक ट्राली से टकरा गई। इस हादसे में गाड़ी में सवार 19 लोग घायल हो गए। ये सभी लोग पटियाला की एक कैटरिंग कंपनी के कर्मचारी थे, जो बठिंडा से रोपड़ जा रहे थे।


हादसे की सूचना मिलते ही घायलों को तुरंत सिविल अस्पताल नवांशहर ले जाया गया, जहां 6 लोगों की हालत गंभीर देख उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि गाड़ी असंतुलित होकर एक पेड़ से टकराई, जिसके बाद यह दुर्घटना हुई। घायलों का इलाज जारी है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।