09:32 Wed, Feb 05, 2025 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Wed, Feb 05, 2025 11.26AM
jalandhar
translate:

पर्यटन बोर्ड के सलाहकार दीपक बाली ने पंजाब सरकार से महाकुंभ मेले के लिए विशेष व्यवस्था करने की अपील की

PUBLISH DATE: 14-01-2025

जालंधर: पंजाब के मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखते हुए पंजाब विरासत और पर्यटन बोर्ड के सलाहकार दीपक बाली ने पंजाब के मुख्यमंत्री को तीर्थ यात्रा योजना के तहत 40 करोड़ रुपये के बजट को ध्यान में रखते हुए महाकुंभ मेले के लिए विशेष यात्रा व्यवस्था की मांग की है। 


डॉ. बाली ने पत्र में उल्लेख किया कि महाकुंभ मेला, जो हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण धार्मिक एवं सांस्कृतिक महोत्सव है, 26 फरवरी 2025 तक चलने वाला है। इसके तहत लगभग 60 करोड़ लोग देश और विदेश से इस पवित्र स्थल पर शामिल होने के लिए पहुंचने वाले हैं। वे लोगों को पवित्र जल में स्नान करने का अवसर प्रदान करता है, जो उनके लिए अत्यंत महत्व रखता है।


पत्र में यह भी उल्लेख किया गया कि विभिन्न धार्मिक संगठनों और संतों का यहां आना एक महत्वपूर्ण अवसर होता है, जो समाजिक सुधार और आध्यात्मिक उन्नति के लिए एक बड़ा प्लेटफार्म है। उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील की कि पंजाब सरकार की ओर से जालंधर से रेल और बसों के माध्यम से यात्रा का इंतजाम किया जाए, ताकि तीर्थ यात्रियों को इस महत्वपूर्ण धार्मिक समारोह में भाग लेने का अवसर मिल सके।