10:18 Mon, Jan 06, 2025 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Mon, Jan 06, 2025 11.26AM
jalandhar
translate:

मेयर पद के लिए तीन नाम हुए फाइनल, अब मुख्यमंत्री मान के निर्णय का इंतजार

PUBLISH DATE: 04-01-2025

लुधियाना में नगर निगम चुनावों को आज दो हफ्ते पूरे हो गए हैं। हालांकि किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला, फिर भी सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) अपनी पसंद का मेयर बनाने की तैयारी कर रही है। पार्टी के विधायक अपने-अपने क्षेत्र से जीतकर आए पार्षद को मेयर बनाने के लिए प्रयासरत हैं। सूत्रों के अनुसार, मेयर के नाम का अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और पंजाब अध्यक्ष अमन अरोड़ा की सहमति पर होगा। इसके साथ ही दिल्ली हाईकमान की भी इस प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। 


पार्टी ने मेयर पद के लिए तीन नाम फाइनल कर दिए हैं, जिनमें से एक नाम पर अंतिम मुहर लगना बाकी है। सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के नाम भी लगभग तय हो चुके हैं। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि मेयर पद के लिए तीन नाम फाइनल करने के पीछे सभी पहलुओं पर विचार किया गया है। हालांकि, अंतिम निर्णय एक अलग प्रक्रिया के तहत लिया जाएगा। इस बीच, कई विधायक जो मेयर बनना चाहते हैं, वे लगातार पंजाब और दिल्ली के संगठन के संपर्क में हैं। अब सबकी नजर इस लिफाफे पर है कि आखिरकार कौन सा नाम सामने आएगा।