10:29 Wed, Jan 08, 2025 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Wed, Jan 08, 2025 11.26AM
jalandhar
translate:

रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में गए परिवार के घर चोरों ने किया हाथ साफ, चुराए लाखों के गहने और नकदी

PUBLISH DATE: 07-01-2025

पंजाब के अमृतसर जिले में एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। रिश्तेदारी में किसी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए गए इस परिवार ने जब वापस लौटकर अपना घर देखा, तो उनके होश उड़ गए। दरअसल, जब ये लोग समारोह में थे, तब चोरों ने उनके बंद घर में धावा बोलकर 70 लाख रुपये के गहने और नकदी चुरा ली।


अमृतसर के प्रताप नगर में चोरों ने दिनदहाड़े इस वारदात को अंजाम दिया। मकान का ताला तोड़कर चोरों ने सोमवार दोपहर तीन बजे के करीब चोरी की। परिवार के सदस्यों का कहना है कि वे केवल एक से डेढ़ घंटे के लिए ही बाहर गए थे। जब लौटे तो देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है, अलमारी के ताले टूटे हुए हैं और सोने-चांदी के आभूषण व नकदी गायब है।


चोरी की इस वारदात का एक चोर घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। फुटेज से पता चलता है कि चोर घर के मेन गेट से अंदर दाखिल हुआ और ताला तोड़कर सामान चुराकर भाग निकला। सीसीटीवी में चोर को एक लिफाफे में आभूषण और नकदी भरते हुए देखा जा सकता है।


इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज किए और जांच शुरू की। पुलिस का कहना है कि चोर सीसीटीवी में कैद हो गया है, और वे आसपास के अन्य सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी जांच रहे हैं। परिवार का मानना है कि चुराए गए आभूषणों और नकदी की कुल कीमत 70 लाख रुपये है; हालांकि, अभी नुकसान का सही आकलन किया जा रहा है।