02:06 Fri, Jan 10, 2025 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Fri, Jan 10, 2025 11.26AM
jalandhar
translate:

पठानकोट में स्कूल वैन और ट्रैक्टर की के बीच हुई ज़बरदस्त टक्कर, ड्राइवर की टांग टूटी

PUBLISH DATE: 09-01-2025

पंजाब के पठानकोट जिले में वीरवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक स्कूल वैन और ट्रैक्टर ट्रॉली के बीच सीधी टक्कर हो गई। यह घटना हलका भोआ के गांव सिहोड़ा में हुई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि स्कूल वैन के परखच्चे उड़ गए, जिससे वहां चीख-पुकार मच गई और बच्चे डरे-सहमे नजर आए। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने बच्चों को वैन से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। इस हादसे में वैन का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हुआ और उसकी टांग टूट गई। इसके अलावा, एक महिला शिक्षक और कुछ स्कूली बच्चों को भी चोटें आई हैं। घायलों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।


जानकारी के अनुसार, एसटी एंडरयूस कॉन्वेंट स्कूल तारागढ़ की वैन में बच्चे और अध्यापिका सवार थीं, जब दोनों वाहनों के बीच टक्कर हुई। घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की तत्परता से घायलों को समय पर सहायता मिली। मौके पर एंबुलेंस और पुलिस भी तुरंत पहुंच गई। ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया है, और पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि ट्रैक्टर चालक तेज रफ्तार में था, जिसके कारण यह हादसा हुआ। पुलिस ने चालक की पहचान करने और उसे पकड़ने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है।