10:31 Wed, Jan 22, 2025 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Wed, Jan 22, 2025 11.26AM
jalandhar
translate:

भोगपुर कस्बे में कांग्रेस विधायक सुखविंदर कोटली और एसडीएम के बीच हुई तीखी नोक-झोक

PUBLISH DATE: 21-01-2025

आदमपुर हलके के भोगपुर कस्बे में शुगर मिल के मुद्दों को लेकर आयोजित एक बैठक के दौरान कांग्रेस विधायक सुखविंदर कोटली और उप- जिला मजिस्ट्रेट (एसडीएम) के बीच तीखी नोक-झोक का मामला सामने आया है। 


बैठक के दौरान विधायक कोटली ने एसडीएम पर आरोप लगाया कि वह उन्हें और अन्य उपस्थित लोगों को ऊंची आवाज में डराने की कोशिश कर रहे हैं। विधायक ने एसडीएम को जवाब देते हुए कहा, "आप ऊंची आवाज में बोलकर हमें डरा रहे हो।" इस विवादित स्थिति के कारण बैठक का माहौल गरमा गया और अंततः विधायक कोटली और उनके समर्थकों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया। 


हालात और बिगड़ गए जब कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसडीएम के खिलाफ 'मुर्दाबाद' के नारे लगाना शुरू कर दिया। इस दौरान विधायक ने कहा कि वे मुख्यमंत्री भगवंत मान और अन्य अधिकारियों के साथ सीएनजी प्लाट को लेकर बातचीत कर रहे हैं, लेकिन एसडीएम का व्यवहार अनुचित है