भोगपुर कस्बे में कांग्रेस विधायक सुखविंदर कोटली और एसडीएम के बीच हुई तीखी नोक-झोक
आदमपुर हलके के भोगपुर कस्बे में शुगर मिल के मुद्दों को लेकर आयोजित एक बैठक के दौरान कांग्रेस विधायक सुखविंदर कोटली और उप- जिला मजिस्ट्रेट (एसडीएम) के बीच तीखी नोक-झोक का मामला सामने आया है।
बैठक के दौरान विधायक कोटली ने एसडीएम पर आरोप लगाया कि वह उन्हें और अन्य उपस्थित लोगों को ऊंची आवाज में डराने की कोशिश कर रहे हैं। विधायक ने एसडीएम को जवाब देते हुए कहा, "आप ऊंची आवाज में बोलकर हमें डरा रहे हो।" इस विवादित स्थिति के कारण बैठक का माहौल गरमा गया और अंततः विधायक कोटली और उनके समर्थकों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया।
हालात और बिगड़ गए जब कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसडीएम के खिलाफ 'मुर्दाबाद' के नारे लगाना शुरू कर दिया। इस दौरान विधायक ने कहा कि वे मुख्यमंत्री भगवंत मान और अन्य अधिकारियों के साथ सीएनजी प्लाट को लेकर बातचीत कर रहे हैं, लेकिन एसडीएम का व्यवहार अनुचित है
Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news