जालंधर के ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक पर कम होने का नाम नहीं ले रहीं जनता की परेशानियां !
डीएल एक्सट्रैक्ट एवं इंटरनेशनल लाइसेंस प्रिंट के लिए लगाने पड़ रहे कई-कई चक्कर
प्रदेश के परिवहन विभाग की नाकामियों का खामियाजा पूरे पंजाब की आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। पिछले कई दिनों से ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित कामकाज पूरे प्रदेश में बाधित हो रखा है। आम जनता की परेशानियों को देखते हुए जालंधर के आरटीओ एवं एसडीएम बलबीर राज सिंह द्वारा कुछ दिन पहले ड्राइविंग लाइसेंस के साथ संबंध कुछ सेवाएं शुरू करने के लिए ट्रांसपोर्ट समिति के दो कर्मचारियों को वहां तैनात किया गया था और जनता के कुछ काम पहले की भांति रूटीन में होने आरंभ हो गए थे। मगर डीएल एक्सट्रैक्ट एवं इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस के प्रिंट को लेकर आम जनता को ट्रैक के ऊपर कई-कई बार चक्कर काटने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
बुधवार को जब हॉट न्यूज़ इंडिया की टीम के पास इस संबंधी जानकारी पहुंची तो मौके पर जाकर पता लगा कि मौजूदा समय के अंदर उक्त दोनों सर्विस के लिए ए आर टी ओ विशाल गोयल की मौजूदगी अनिवार्य है। क्योंकि इन दोनों आवेदन ऑन की अप्रूवल के बाद फाइनल प्रिंट वह निजी तौर पर निकल रहे हैं। मगर उनकी गैर मौजूदगी में यह दोनों सर्विस पूरी तरह से ठप पड़ जाती है जिस वजह से दूर दराज इलाकों से आने वाली आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
यहां बताने लायक है कि उक्त दोनों सर्विस के लिए पहले प्रिंट खिड़की नंबर 11 पर निकल जाया करते थे और आम जनता को दफ्तर टाइम के दौरान बड़े आराम से यह उपलब्ध भी हो जाया करते थे। इस संबंधी जब अधिकारी से फोन पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि स्मार्ट चिप कंपनी का ठेका खत्म होने की वजह से अब उन्हें यह काम करना पड़ रहा है, क्योंकि उनके पास स्टाफ की कमी है और नीचे मौजूद दोनों कर्मचारी पहले से ही काफी व्यस्त है इसीलिए उन्होंने प्रिंटर अपने दफ्तर में मंगवाया है और वह खुद ही सभी प्रिंट निकाल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पहले वह अप्रूवल कर देते थे और उसके बाद प्रिंट स्मार्ट चिप कंपनी के कर्मचारी नीचे 11 नंबर खिड़की पर निकला करते थे मगर अब यह संभव नहीं है क्योंकि स्मार्ट चिप कंपनी के किसी कर्मचारी की आईडी इस समय काम नहीं कर रही है। ट्रैक के रूटीन कामकाजकी जानकारी रखने वाले कुछ महरो से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कि पहले कभी भी स्मार्ट चिप कंपनी के कर्मचारी प्रिंट नहीं निकला करते थे। पहले भी प्रिंट ट्रांसपोर्ट समिति के कर्मचारियों द्वारा ही निकल जाते थे और मौजूदा समय में भी ट्रांसपोर्ट समिति के मुलाजिम उक्त प्रिंट निकाल सकते हैं। क्योंकि अधिकारी पूरा समय दफ्तर में बैठ नहीं सकते और उन्हें कई बार रूटीन में चेकिंग व अन्य कार्यों के लिए ट्रैक से बाहर जाना पड़ता है और उसे समय आम जनता को उक्त प्रिंट के लिए काफी परेशानी झेलनी पड़ती है।
फेसबुक पर वीडियो देखने के लिए नीचे लिंक काे क्लिक करें
https://tinyurl.com/2tpe5p7v
यूट्यूब पर वीडियो देखने के लिए नीचे लिंक काे क्लिक करें
https://tinyurl.com/5e7ans3x
Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news