09:17 Wed, Feb 05, 2025 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Wed, Feb 05, 2025 11.26AM
jalandhar
translate:

वॉर्ड नं 85 के भाजपा कार्यकर्ताओ और वार्डवासियों की हर उम्मीद पर खरा उतरेगी पार्टी- केडी भंडारी

PUBLISH DATE: 13-01-2025

जालंधर: वार्ड नं 85 के भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय निवासियों ने गद्दार पार्षद दविंदर पाल कौर के खिलाफ सामाजिक बहिष्कार का निर्णय लिया है। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व सीपीएस केडी भंडारी ने वार्डवासियों को सांत्वना देने के लिए एक बैठक में भाग लिया, जहां लोगों ने स्पष्ट किया कि वे गद्दार पार्षद से दूरी बनाकर रखेंगे। 



इस बैठक में उपस्थित लोगों ने कहा कि दविंदर पाल कौर को निगम चुनाव में जीत दिलाने में उनकी मेहनत थी, लेकिन पार्षद ने मौकापरस्ती का परिचय देते हुए उन्हें धोखा दिया। स्थानीय निवासियों का रोष बढ़ता जा रहा है और उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि वे आगामी पांच वर्षों में ऐसे गद्दारों का बहिष्कार करेंगे। केडी भंडारी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया कि पार्टी उनके विश्वास पर खरा उतरेगी। उन्होंने पार्षद के आम आदमी पार्टी में जाने की कड़ी निंदा की और कहा कि जो अपनी पार्टी के प्रति वफादार नहीं है, वह लोगों के लिए क्या भला कर सकता है। 



भंडारी ने आगे कहा कि कार्यकर्ताओं को हताश होने की कोई जरूरत नहीं है; उन्हें एकजुट होकर हमारे मूल्यों को आम जनता तक पहुँचाना है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस अवसर पर एकस्वर में यह आश्वासन दिया कि वे पार्टी की नीतियों को आगे बढ़ाने और गद्दार पार्षदों से सबक लेते हुए सतर्क रहेंगे। बैठक में कई स्थानीय नेता और वार्डवासी उपस्थित थे, जिन्होंने पार्टी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की और भाजपा का झंडा वार्ड में फहराने का संकल्प लिया।