जालंधर नगर निगम के मेयर को लेकर फंसा पेंच सुलझा, 11 को नगर वासियों को मिलेंगे नए मेयर!
डिविजनल कमिश्नर ने नगर निगम कमिश्नर को जारी किए निर्देश
हाल ही में संपन्न हुए नगर निगम चुनावों के बाद जालंधर नगर निगम का मेयर कौन बनेगा उसको लेकर फंसा हुआ पेंच अब सुलझ गया है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आम आदमी पार्टी हाई कमान की तरफ से जालंधर के मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर एवं डिप्टी मेयर के नाम पर औपचारिक मोहर लग चुकी है। डिविजनल कमिश्नर की तरफ से नई चुनी गई नगर निगम हाउस की पहली मीटिंग एवं मेयर चुनाव को लेकर नगर निगम कमिश्नर को एक निर्देश जारी कर दिया गया है जिसके अनुसार 11 जनवरी को दोपहर 3:00 बजे स्थानीय रेड क्रॉस भवन में यह पूरी प्रक्रिया संपन्न की जाएगी। सूत्रों की माने तो अंतिम फैसला विनीत धार के नाम पर ही हुआ है और जल्दी ही वह बताओ और जालंधर के नए मेल अपना पदभार संभालेंगे।
Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news