12:38 Thu, Jan 09, 2025 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Thu, Jan 09, 2025 11.26AM
jalandhar
translate:

जालंधर नगर निगम के मेयर को लेकर फंसा पेंच सुलझा, 11 को नगर वासियों को मिलेंगे नए मेयर!

PUBLISH DATE: 08-01-2025

डिविजनल कमिश्नर ने नगर निगम कमिश्नर को जारी किए निर्देश 


हाल ही में संपन्न हुए नगर निगम चुनावों के बाद जालंधर नगर निगम का मेयर कौन बनेगा उसको लेकर फंसा हुआ पेंच अब सुलझ गया है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आम आदमी पार्टी हाई कमान की तरफ से जालंधर के मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर एवं डिप्टी मेयर के नाम पर औपचारिक मोहर लग चुकी है। डिविजनल कमिश्नर की तरफ से नई चुनी गई नगर निगम हाउस की पहली मीटिंग एवं मेयर चुनाव को लेकर नगर निगम कमिश्नर को एक निर्देश जारी कर दिया गया है जिसके अनुसार 11 जनवरी को दोपहर 3:00 बजे स्थानीय रेड क्रॉस भवन में यह पूरी प्रक्रिया संपन्न की जाएगी। सूत्रों की माने तो अंतिम फैसला विनीत धार के नाम पर ही हुआ है और जल्दी ही वह बताओ और जालंधर के नए मेल अपना पदभार संभालेंगे।